ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट का 14 नवंबर को बर्थडे होता है। खास बात यह है कि अपने जन्मदिन पर गिलक्रिस्ट भारत में ही थे। ऐसे में सचिन तेंदुलकर ने उन्हें बर्थडे सरप्राइज़ दिया।
एडम गिलक्रिस्ट सचिन तेंदुलकर से मिलने उनके मुंबई स्थित घर पहुंचे। यहां सचिन ने पहले से ही बर्थडे सेलिब्रेशन का इंतजाम किया था। उन्होंने एक स्पेशल केक भी तैयार कराया था, जिस पर उनका निक नेम 'गिली' लिखा हुआ था।
गिलक्रिस्ट ने ट्विट पर सचिन के साथ फोटो शेयर की। साथ ही लिखा कि, 'दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के घर उनसे मिलने पहुंचा तो उन्होंने मुझे 'गिली' केक साथ सरप्राइज़ दिया।'
सचिन तेंदुलकर ने भी ट्विटर पर एडम गिलक्रिस्ट को बधाई दी।
वहीं, सचिन के अलावा वीरेंद्र सहवाग ने भी ट्वीट पर एडम गिलक्रिस्ट को बधाई दी। उन्होंने अपने खास अंदाज में 'गिल्ली-डंडा' खेलते हुए लोगों की एक तस्वीर शेयर की। साथ ही लिखा, 'आज खेलने का दिन है, गिल्ली-डंडा का सम्मान एडम गिलक्रिस्ट के लिए, हैप्पी बर्थडे एडम गिलक्रिस्ट..!!'