logo-image

सचिन तेंदुलकर ने पुलावामा शहीदों के लिए जमा किए 15 लाख रुपए, लिया पुश-अप्स चैलेंज, Watch Video

जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में कुल चार रेसें हुईं थीं. प्रत्येक के शुरू होने से पहले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने ‘कीपमूविंग पुश-अप्स चैलेंज’ के अंतर्गत 10 पुश-अप्स किए और धावकों से इसमें उनके साथ जुड़ने का आग्रह किया.

Updated on: 24 Feb 2019, 08:01 PM

नई दिल्ली:

महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने हजारों धावकों के साथ आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस (IDBI Federal Life Insurance) नई दिल्ली मैराथन (Marathon) में हिस्सा लिया. यहां उन्होंने पुलवामा (Pulwama) आंतकी हमले के शहीद हुए जवानों के परिवारों के लिए 15 लाख रुपये जुटाए. बता दें कि पुलवामा (Pulwama) में 14 फरवरी को आतंकी हमला हुआ था. इसमें 40 सीआरपीएफ (CRPF) जवान शहीद हो गए थे.

जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में कुल चार रेसें हुईं थीं. प्रत्येक के शुरू होने से पहले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने ‘कीपमूविंग पुश-अप्स चैलेंज’ के अंतर्गत 10 पुश-अप्स किए और धावकों से इसमें उनके साथ जुड़ने का आग्रह किया.

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने कहा, ‘यहां से जो भी राशि मिलेगी, उसके किसी अच्छे कार्य के लिए दान में दिया जायेगा. इसे शहीदों के परिवारों को दिया जाएगा. मुझे पूरा भरोसा है कि आप भावनाओं को समझते हैं और हम उम्मीद करते हैं कि आप सभी इस अभियान में हमारा साथ देंगे.’

और पढ़ें: नई दिल्ली मैराथन में पहुंचे सचिन तेंदुलकर, युवा प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कही ये बात 

शनिवार को चार रेस हुईं थीं. इसमें फुल मैराथन (Marathon), हाफ मैराथन (Marathon), टाइम्ड 10 किमी और पांच किमी स्वच्छ भारत रन शामिल ती. इनमें हजारों धावकों ने हिस्सा लिया.

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने इतने धावकों की भागीदारी पर कहा, ‘मैं इतने सारे बच्चों की भागीदारी देखकर खुश हूं. इतने सारे व्यस्कों को देखकर नर्वस नहीं होना और मैराथन (Marathon) में भाग लेना जिंदगी का बड़ा कदम होता है. आप अगली पीढ़ी हो जो हमारे देश की बागडोर संभालोगे.’

और पढ़ें: Success Story: विदर्भ के कोच ने ऐसे नचाकर टीम को बनाया घरेलू मैचों का चैंपियन 

आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस (IDBI Federal Life Insurance) के ब्रैंड ऐंबैसडर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने स्टेडियम से मैराथन (Marathon) को हरी झंडी दिखाई थी.