Sachin Tendulkar: सचिन तेंदुलकर ने किया कुछ ऐसा, जिसने करोड़ों फैंस का जीत लिया दिल, हर कोई कर रहा है वाहवाही

Sachin Tendulkar: सचिन तेंदुलकर न केवल एक अच्छे क्रिकेटर हैं बल्कि एक बेहतरीन इंसान भी हैं. हाल ही में दिग्गज खिलाड़ी ने एक बार फिर इसे साबित कर दिया.

Sachin Tendulkar: सचिन तेंदुलकर न केवल एक अच्छे क्रिकेटर हैं बल्कि एक बेहतरीन इंसान भी हैं. हाल ही में दिग्गज खिलाड़ी ने एक बार फिर इसे साबित कर दिया.

author-image
Raj Kiran
New Update
Sachin Tendulkar did something that won the hearts of millions of fans

Sachin Tendulkar: सचिन तेंदुलकर ने किया कुछ ऐसा, जिसने करोड़ों फैंस का जीत लिया दिल, हर कोई कर रहा है वाहवाही Photograph: (X)

Sachin Tendulkar: सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट से संन्यास लिए काफी समय हो गया है, हालांकि उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है. फैंस अभी भी उनकी एक झलक देखने के लिए बेकरार रहते हैं.

Advertisment

यही वजह है कि सोशल मीडिया पर दिग्गज क्रिकेटर और भारत रत्न सचिन सुर्खियों में रहते हैं. हालांकि इस बार उन्होंने कुछ ऐसा किया, जिसको लेकर हर कोई उनकी जमकर प्रशंसा कर रहा है. तेंदुलकर ने एक बार फिर बता दिया कि वह क्यों इतने महान हैं. 

सचिन तेंदुलकर ने जीता दिल

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर गई हुई है. ये दोनों ही टीमें पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने उतरेगी. 20 जून से श्रृंखला की शुरुआत होगी. इस सीरीज का नाम पटौदी ट्रॉफी है. हालांकि पिछले दिनों भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और इंग्लैंड क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (ECB) ने इसका नाम बदलने का ऐलान किया.

उन्होंने इसका नाम तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी रखने का फैसला किया. इस पर सचिन ने बीसीसीआई और ईसीबी से बात की. उन्होंने ये आग्रह किया कि इस श्रृंखला का नाम पटौदी ट्रॉफी ही रहने दिया जाएगा. 52 वर्षीय लिजेंड का ये कहना था कि पटौदी खानदान की विरासत के साथ किसी भी तरह की कोई छेड़छाड़ न की जाए. 

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ भारत की प्लेइंग 11 का फंसा पेंच, नीतीश रेड्डी और शार्दुल ठाकुर में से किसे मिलेगा मौका

इस दिन बदला जाना था नाम

हाल ही में इंग्लैंड में स्थित लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का फाइनल खेला गया. जहां साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी. इस मैच को साउथ अफ्रीकी टीम ने जीत लिया. साथ ही उन्होंने ट्रॉफी पर भी कब्जा कर लिया. फाइनल मैच के बाद भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के नामकरण की सेरेमनी का आयोजन किया जाना था.

हालांकि अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश की घटना के चलते इसे स्थगित कर दिया गया. अब सचिन तेंदुलकर की रिक्वेस्ट पर बीसीसीआई और ईसीबी ने यह फैसला किया है कि इस श्रृंखला का नाम पटौदी ट्रॉफी ही रहेगा. 

2007 में हुआ था नामकरण

साल 2007 में एमसीसी ने भारतीय क्रिकेट के 75 साल होने पर पटौदी खानदान के सम्मान में भारत बनाम इंग्लैंड द्विपक्षीय सीरीज का नाम पटौदी ट्रॉफी रखा. इफ्तिखार अली खान पटौदी एकमात्र क्रिकेटर हैं, जिन्होंने भारत और इंग्लैंड दोनों देशों का प्रतिनिधित्व किया. 

ये भी पढ़ें: IND vs PAK Match: मेंस के बाद अब वीमेंस टीम की बारी, पाकिस्तान को फिर धूल चटाने उतरेगा भारत

Sachin tendulkar sachin tendulkar news sachin tendulkar updates Sachin Tendulkar india england series
      
Advertisment