सचिन तेंदुलकर ने लोकपाल से कहा, हितों के टकराव मामले का जल्द निपटारा हो

तेंदुलकर के वकील द्वारा बीसीसीआई लोकपाल जैन को लिखे पत्र में कहा गया है कि सचिन 2015 में क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) में नियुक्त हुए.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
सचिन तेंदुलकर ने लोकपाल से कहा, हितों के टकराव मामले का जल्द निपटारा हो

फाइल फोटो- सचिन तेंदुलकर

सर्वोच्च न्यायालय द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति (सीओए) की यह बात पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को नापंसद गुजरी है कि उनसे कथित तौर पर जुड़ा हितों के टकराव का मामला 'ट्रैक्टेबल' (सुविधाजनक) कटेगरी के अंतर्गत आता है. सचिन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम मुंबई इंडियंस से जुड़े हुए हैं और क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) का हिस्सा भी हैं, जिसके कारण उनके खिलाफ हितों के टकराव का मुद्दा उठा है. वी.वी.एस. लक्ष्मण की तरह ही सचिन ने भी अपने वकील के माध्यम से बीसीसीआई लोकपाल डी.के. जैन को लिखा है कि क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) के सदस्य के रूप में उनकी भूमिका उन्हें स्पष्ट रूप से नहीं बताई गई जबकि वह यह सदस्य बनने से पहले ही मुंबई इंडियंस के आइकन बन चुके थे.

Advertisment

ये भी पढ़ें- IPL 12, KXIP vs CSK: चेन्नई सुपरकिंग्स को हराकर टूर्नामेंट से बाहर हुई किंग्स 11 पंजाब

तेंदुलकर के वकील द्वारा बीसीसीआई लोकपाल जैन को लिखे पत्र में कहा गया है, "सचिन 2015 में क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) में नियुक्त हुए. उन्हें सीएसी में शामिल होने से काफी पहले ही 2013 में मुंबई इंडियंस का 'आइकन' घोषित किया गया था." उन्होंने आगे लिखा है कि सीएसी में उनकी नियुक्ति के बारे में बीसीसीआई ने उन्हें कुछ भी स्पष्ट तौर पर नहीं बताया था. उन्होंने अपनी भूमिका के बारे में बोर्ड से कई बार जानना चाहा लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला है. यह आश्चर्यजनक है कि जिस बीसीसीआई ने उन्हें सीएसी में नियुक्त किया, वही आज उनके बारे में हितों के टकराव का मुद्दा उठा रही है.

ये भी पढ़ें- IPL 12: आईपीएल में बैंगलोर की जबरदस्त दुर्गति होने के बाद भी खुश हैं कप्तान विराट कोहली, दिया अजीबो-गरीब बयान

सचिन ने यह भी लिखा कि वे राष्ट्रीय अंडर-19 सेलेक्टर्स के चयन की प्रक्रिया में भी शामिल नहीं थे क्योंकि उनका बेटा अर्जुन टीम में चुने जाने के लिए दावेदारों में शामिल था. सचिन ने जैन से गुजारिश की है कि वह सीओए के प्रमुख विनोद राय और सीईओ राहुल जोहरी को बुलाकर पूछें कि सीएसी में उनकी क्या भूमिका है.

Source : IANS

Supreme Court Arjun Tendulkar VVS laxman mumbai-indians Sachin tendulkar ipl
      
Advertisment