B’Day Special : सचिन तेंदुलकर आखिर विराट कोहली को क्‍यों अनोखा गिफ्ट देंगे

क्रिकेट के भगवान भारत रत्‍न सचिन तेंदुलकर ने विराट कोहली को एक अनोखी गिफ्ट देने की बात कही है. हालांकि उन्‍होंने इसके लिए एक शर्त भी लगा दी है. इसके लिए विराट कोहली को सचिन तेंदुलकर से भी बड़ा कारनामा करना होगा.

क्रिकेट के भगवान भारत रत्‍न सचिन तेंदुलकर ने विराट कोहली को एक अनोखी गिफ्ट देने की बात कही है. हालांकि उन्‍होंने इसके लिए एक शर्त भी लगा दी है. इसके लिए विराट कोहली को सचिन तेंदुलकर से भी बड़ा कारनामा करना होगा.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
B’Day Special : सचिन तेंदुलकर आखिर विराट कोहली को क्‍यों अनोखा गिफ्ट देंगे

सचिन तेंदुलकर के साथ विराट कोहली (फाइल फोटो)

क्रिकेट के भगवान भारत रत्‍न सचिन तेंदुलकर ने विराट कोहली को एक अनोखी गिफ्ट देने की बात कही है. हालांकि उन्‍होंने इसके लिए एक शर्त भी लगा दी है. इसके लिए विराट कोहली को सचिन तेंदुलकर से भी बड़ा कारनामा करना होगा. अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में वह कारनामा अकेले सचिन तेंदुलकर ही कर पाए हैं. बता दें कि सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली दोनों एक दूसरे को बहुत सम्‍मान करते हैं. सचिन तेंदुलकर को ऐसी ही अनोखी गिफ्ट माइकल शूमाकर ने भेंट की थी और अब सचिन तेंदुलकर विराट कोहली को गिफ्ट देने की बात कर रहे हैं.

Advertisment

विराट कोहली के बारे में सचिन तेंदुलकर ने टीम में रहते कहा था, ‘2008 में अंडर-19 विश्व कप भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण था, क्योंकि यह युवा प्रतिभाओं को लेकर आया. विराट क्रिकेट के चैम्पियन हैं. उनमें खेल को लेकर भूख और समर्पण है, जो बेहद सराहनीय हैं.’

गिफ्ट के बारे में सचिन तेंदुलकर ने कहा, ‘वह कोहली के साथ एक बोतल शैंपेन साझा करेंगे, अगर वे उनके शतक के रिकॉर्ड को तोड़ देते हैं.’ गौरतलब है कि विराट ने वनडे क्रिकेट में अभी तक 37 शतक लगा चुके हैं और तेंदुलकर 49 शतक का रिकॉर्ड बना चुके हैं. सचिन का गिफ्ट पाने के लिए विराट कोहली को 50 शतक बनाने होंगे. सचिन तेंदुलकर एक बुक लांचिंग के दौरान पत्रकारों के पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे.

सचिन की इस बात को लेकर विराट कोहली ने उनका शुक्रिया अदा करते हुए कहा, हौसला बढ़ाने वाली बात कहने के लिए सचिन पाजी आपका बहुत-बहुत धन्‍यवाद.

Gift Maichel Pshumakar record Onday Cricket Virat Kohli Sachin Tendsulkar
Advertisment