logo-image

Sachin Tendulkar: आज के दिन ग्यारह साल पहले सचिन ने रचा था इतिहास, कोई नहीं कर पाया ऐसा

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाली सचिन तेंदुलकर ने आज के ही दिन ग्यारह साल पहले एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया था. जो किसी की सोच में भी नहीं रहा होगा. साल 2012 तारीख 16 मार्च को क्रिकेट में एक ऐसा कार्तिमान रचा गया, जिसको तोड़ पाना किसी के लिए भी आसान नहीं होगा.

Updated on: 16 Mar 2023, 12:42 PM

नई दिल्ली:

Sachin Tendulkar 100 Century: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाली सचिन तेंदुलकर ने आज के ही दिन ग्यारह साल पहले एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया था. जो किसी की सोच में भी नहीं रहा होगा. साल 2012 तारीख 16 मार्च को क्रिकेट में एक ऐसा कार्तिमान रचा गया, जिसको तोड़ पाना किसी के लिए भी आसान नहीं होगा. हम सचिन तेंदुलकर के जिस रिकॉर्ड की बात कर रहे हैं, वह है इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक पूरा करने का. इस ऐतिहासिक लम्हे का गवाह मीरपुर स्टेडियम बना था. एक दिवसीय क्रिकेट में उनका 49वां शतक था.

इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक जड़कर सचिन ने रचा था इतिहास 

एशिया कप 2012 के दौरान क्रिकेट के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट में अपना 49वां शतक जड़ा. जबकि टेस्ट में उनके नाम 51 शतक दर्ज था. इस तरह से उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट शतकों का शतक लगाकर ऐसा कीर्तिमान रचा कि दुसरे बल्लेबाजों को तोड़ना आसान नहीं होगा. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 147 गेंदों का सामना करते हुए 114 रनों की शतकीय पारी खेली थी. इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और एक छक्का निकला था. उन्होंने जिस अंदाज में बैटिंग करनी शुरू की, किसी को अंदाजा भी नहीं रहा होगा कि वह एक रिकार्ड बनाने वाले हैं, जो शायद ही टूट पाए.

सचिन के अलावा विराट और रैना ने खेली थी अच्छी पारी 

इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने 5 विकेट खोकर 289 रनों का स्कोर बनाया था. भारत के लिए सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज्यादा 114 रनों की पारी खेली थी. विराट कोहली ने 66 रनों की पारी खेली थी. सुरेश रैना ने 51 रन बनाए थे तो कप्तान एमएस धोनी ने नाबाद 21 रनों की पारी खेली. इस तरह से टीम इंडिया 289 रनों का स्कोर करने में सफल हुई थी. 

बांग्लादेश ने 5 विकेट से जीता था मैच 

इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने 5 विकेट खोकर 289 रनों का स्कोर बनाया था. भारत के लिए सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज्यादा 114 रनों की पारी खेली थी. विराट कोहली ने 66 रनों की पारी खेली थी. सुरेश रैना ने 51 रन बनाए थे तो कप्तान एमएस धोनी ने नाबाद 21 रनों की पारी खेली. इस तरह से टीम इंडिया 289 रनों का स्कोर करने में सफल हुई थी.