/newsnation/media/post_attachments/images/2017/05/05/53-52101737.jpg)
आईपीएल सीजन 10 में ऋषभ पंत
आईपीएल सीजन 10 का 42 वां मैच दिल्ली डेयरडेविल्स और गुजरात लायंस के बीच खेला गया। टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए गुजरात लायन्स की टीम ने दिल्ली डेयरडेविल्स को जीत के लिए 209 रनों का लक्ष्य दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत खराब रही और तीसरे ओवर में ही कप्तान करुण नायर (12) आउट हो गए। इसके बाद संजू सैमसन और ऋषभ पंत ने दिल्ली की पारी को संभाला। ऋषभ पंत ने अपनी तूफानी पारी में 43 गेंदों में 97 रन बनाए जिसमें छह चौके और नौ छक्कों की बारिश की।
और पढ़ेंः 'एम एस धोनी' के बाद दोबारा पर्दे पर साथ दिखेंगे सुशांत सिंह राजपूत और दिशा पटानी
उनके साथ संजू सैमसन थे जिन्होंने 31 गेंद में 61 रन बनाए। सैमसन की पारी में चौका एक भी नहीं था। लेकिन सात छक्के जरूर थे। संजू सैमसन ने ऋषभ पंत के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 143 रनों की साझेदारी की।
209 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने 17.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 214 रन बना लिए और गुजरात को 7 विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। दिल्ली की ओर से ऋषभ पंत ने शानदार 97 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई। ऋषभ पंत को उनकी तूफानी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
वहीं बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने ऋषभ की पारी की प्रशंसा करते हुए कहा, 'ऋषभ पंत ने क्या बेहतरीन पारी खेली है...100 का ग़म नहीं...हमारे लिए यह शतक से ज़्यादा बड़ा है।'
T 2414 - UFFFFFFF !! what an innings played by #Rishabhpant .. never mind the 100 .. for us it was more than that !! pic.twitter.com/PlopB3PEcr
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 4, 2017
सचिन तेंदुलकर ने ऋषभ की इस पारी पर ट्वीट किया, 'आईपीएल के सभी दस सत्रों को मिला दें तो भी ये सबसे सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक है।'
One of the best Innings I have seen in the IPL & that includes all 10 seasons. @RishabPant777pic.twitter.com/SGv3YuXwJ5
— sachin tendulkar (@sachin_rt) May 4, 2017
इस हार ने गुजरात लायंस को प्लेऑफ की दौड़ से बाहर कर दिया। उसके 11 मैच में छह अंक हैं। यानी वो अधिकतम 12 अंकों तक पहुंच सकते हैं। दूसरी तरफ दिल्ली डेयरडेविल्स के दस मैच में आठ अंक हो गए हैं। उसके पास अंतिम चार में पहुंचने का पूरा मौका है।
IPL 10 से जुड़ी हर खबर के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau