पूर्व क्रिकेटर सबा करीम और तूफान घोष ने संभाली जिम्मेदारी

भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर और बल्लेबाज सबा करीम ने मंगलवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के महाप्रबंधक (क्रिकेट संचालन) की जिम्मेदारी संभाल ली है।

भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर और बल्लेबाज सबा करीम ने मंगलवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के महाप्रबंधक (क्रिकेट संचालन) की जिम्मेदारी संभाल ली है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
पूर्व क्रिकेटर सबा करीम और तूफान घोष ने संभाली जिम्मेदारी

भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर और बल्लेबाज सबा करीम ने मंगलवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के महाप्रबंधक (क्रिकेट संचालन) की जिम्मेदारी संभाल ली है। वहीं तूफान घोष ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) का मुख्य कार्यकारी अधिकारी पद का कार्यभार भी संभाल लिया है।

Advertisment

करीम और घोष दोनों बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी को रिपोर्ट करेंगे। करीम, जौहरी को बोर्ड के विजन और रणनीति बनाने में मामले में मदद करेंगे। वहीं घोष एनसीए में उच्च स्तरीय सुविधाएं और सेंटर ऑफ एक्सिलेंस को स्थापित करने में मदद करेंगे।

बीसीसीआई ने एमवी श्रीधर के देहांत के बाद महाप्रबंधक (क्रिकेट संचालन) पद के लिए आवेदन मांगए थे। इसके लिए सबा करीम ने आवेदन दिया था और उन्हें इस पद पर नियुक्त कर दिया गया था।

बीसीसीआई ने 23 दिसंबर को करीम को इस पद पर नियुक्त किए जाने की जानकारी दी थी।

Source : IANS

bcci Saba karim Tufan Ghosh
Advertisment