SA20 में तीसरी बार चैंपियन बनीं काव्या मारन की सनराइजर्स, जानिए कब किस टीम ने जीती है ट्रॉफी

SA20 League Winner: सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने SA20 लीग के फाइनल में प्रिटोरिया कैपिटल्स को हराकर खिताबी जीत दर्ज कर ली है, जो इस टीम की टूर्नामेंट में तीसरी ट्रॉफी है.

SA20 League Winner: सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने SA20 लीग के फाइनल में प्रिटोरिया कैपिटल्स को हराकर खिताबी जीत दर्ज कर ली है, जो इस टीम की टूर्नामेंट में तीसरी ट्रॉफी है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
SA20 League 2026 Winner

SA20 League 2026 Winner

SA20 League 2026 Winner: साउथ अफ्रीका में खेली गई SA20 लीग 2025-26 में सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने खिताबी जीत दर्ज कर ली है. काव्या मारन की टीम ने इस टूर्नामेंट में तीसरी बार ट्रॉफी उठाई. फाइनल में सनराइजर्स का सामना प्रिटोरिया कैपिटल्स से हुआ, जिसमें ट्रिस्टन स्टब्स और मैथ्यू ब्रिट्जके की शानदार बल्लेबाजी के दम पर सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने SA20 लीग 2026 का खिताब अपने नाम कर लिया.

Advertisment

काव्या मारन की टीम ने जीती तीसरी ट्रॉफी

रविवार की रात सनराइजर्स ईस्टर्न कप और प्रिटोरिया कैपिटल्स के बीच एक हाईवोल्टेज फाइनल मुकाबला खेला गया. इस अहम मुकाबले में काव्या मारन की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और खिताबी जीत दर्ज की. फाइनल मैच में प्रिटोरिया कैपिटल्स को हराकर सनराइजर्स की टीम तीसरी बार चैंपियन बनी. इससे पहले टीम ने साल 2023 और 2024 का खिताब जीता था. वहीं, साल 2025 में MI केपटाउन चैंपियन बना था.

पहला सीजन 2023 - सनराइजर्स ईस्टर्न कप

दूसरा सीजन 2024 - सनराइजर्स ईस्टर्न कप

तीसरा सीजन 2025 - MI केपटाउन

चौथा सीजन 2026 - सनराइजर्स ईस्टर्न कप

बेहद रोमांचक रहा फाइनल मैच

ग्रैंड फिनाले में टॉस जीतकर सनराइजर्स ईस्टर्न केप के कप्तान ट्रिस्टन स्टब्स ने गेंदबाजी का फैसला किया और प्रिटोरियस कैपिटल्स को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया गया. जहां, पहले बैटिंग करने आई प्रिटोरियस टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 158 रन बोर्ड पर लगाए, जिसमें डेवाल्ड ब्रेविस की 101 रनों की पारी अहम रही.

मगर, ब्रेविस का ये शतक बेकार चला गया, क्योंकि सनराइजर्स की टीम ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 4 गेंदों के शेष रहते हुए खिताबी मुकाबला अपने नाम किया. सनराइजर्स के लिए मैथ्यू ब्रीट्जके और ट्रिस्टन स्टब्स ने मैच जिताऊ साझेदारी की. मैथ्यू ब्रीट्जके 49(68) और स्टब्स 63(41) अपनी टीम को जीत दिलाकर वापस लौटे. इस तरह Sunrisers Eastern Cape ने 6 विकेट से फाइनल मैच में बाजी मार ली.

ये भी पढ़ें: ये हैं फास्टेस्ट फिफ्टी लगाने वाले टॉप-5 भारतीय बल्लेबाज, दूसरे नंबर पर है अभिषेक शर्मा का नाम

Tristan Stubbs SA20
Advertisment