Advertisment

बदले नियमों के साथ शुरू हुआ SAvsNED मैच, जानें कितने ओवर का अब होगा मुकाबला...

बदले नियमों के साथ शुरू हुआ SAvsNED मैच, जानें कितने ओवर का अब होगा मुकाबला...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
SA vs NED match start with different rules in dharamshala weather

SA vs NED match start with different rules in dharamshala weather( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

SA vs NED : साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच 2 बजे शुरू होने वाला मुकाबला धर्मशाला के खराब मौसम के चलते 4 बजे शुरू हो सका है. जहां, टॉस कुछ देरी से हुआ था, जहां टॉस जीतकर अफ्रीकी कप्तान ने गेंदबाजी का फैसला चुना था. लेकिन, फिर बारिश शुरू हो गई और मैच डिले हो गया. अब मैच शुरू तो हो गया है, लेकिन ओवर्स घटा दिए गए हैं, नतीजन साउथ अफ्रीका बनाम नीदरलैंड मैच अब 50-50 ओवर से नहीं बल्कि 43-43 ओवर का होगा... साउथ अफ्रीका की टीम यदि आज का मैच जीतती है, तो वो अंक तालिका में नंबर-1 पर पहुंच जाएगी, जबकि नीदरलैंड अभी भी वर्ल्ड कप 2023 में पहली जीत की तलाश में है.

बदले हुए नियमों के साथ शुरू हुआ मैच

साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड मैच 4 बजे शुरू हुआ. हालांकि, इसके ओवर को कम किया गया और अब 43-43 ओवर का मैच खेला जा रहा है. जहां, पहला पावरप्ले 1-9 ओवर का होगा, अगला 10-35 ओवर का होगा और अंतिम पावरप्ले 36-43 ओवर का होगा. तीन गेंदबाज अधिकतम 9 ओवर फेंक सकते हैं जबकि 2 गेंदबाज अधिकतम 8 ओवर फेंक सकते हैं. बता दें, धर्मशाला में साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड (SA vs NED) के बीच मैच शुरू हो चुका है, लेकिन अभी भी वहां बारिश की संभावना हैं. जी हां, वेदर फॉरकास्ट की मानें, तो 16% बारिश के चांसेस हैं.

ये भी पढ़ें : VIDEO : वॉर्नर को नहीं अपनी चिंता, बारिश में भीगकर करने लगे ग्राउंड स्टाफ की मदद

पिच पर किसका रहेगा जलवा?

धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार होती है. असल में, इस पिच पर अच्छा बाउंस होता है, जिसके कारण तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है. हालांकि, जैसे-जैसे गेम आगे बढ़ता है, स्पिनर्स को भी पिच से मदद मिलने लगती है. वहीं, बाउंस होने के कारण बल्ले पर गेंद अच्छी तरह आती है और बल्लेबाज तेजी से रन बना पाते हैं.

Source : Sports Desk

SA vs NED live updates SA vs NED SAvsNED dharamshala weather report dharamshala weather forecast
Advertisment
Advertisment
Advertisment