दक्षिण अफ़्रीकी खिलाड़ी एबी डी डीविलियर्स अंगुली की चोट के कारण भारत के खिलाफ सीरीज के पहले तीन वन-डे से बाहर हैं। अब उम्मीद की जा रही है कि वह चौथे वनडे में टीम में वापसी कर सकते हैं।
प्रिटोरिया कंट्री क्लब में एबी ने गोल्फ खेलने का फैसला किया, जिसे दक्षिण अफ्रीका के मेडिकल अधिकारी डॉ. शोएब मंजरा ने सकारात्मक कदम बताया।
गौरतलब है कि भारत के खिलाफ जोहान्सबर्ग टेस्ट में विराट कोहली का कैच लेते वक्त एबी डीविलियर्स चोटिल हो गए थे। इस वक्त साउथ अफ्रीका के 2 स्टार बल्लेबाज फाफ डु प्लेसी और डीविलियर्स टीम से बाहर हैं।
इस वक्त 6 मौचों की सीरीज में भारत 2-0 से आगे है।
और पढ़ें: शिया समर्थन में, अब राम मंदिर के लिए सुन्नी भी करें सपोर्ट: गिरिराज
Source : News Nation Bureau