दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे वांडर्स स्टेडियम में यहां दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने लंच तक छह विकेट खोकर 189 रन बनाए। बल्लेबाज हनुमा विहारी (6) और शार्दुल ठाकुर (4) क्रीज पर बने हुए हैं।
उससे पहले भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल आठ रन बनाकर गेंदबाज मार्को के ओवर में कैच थमा बैठे। वहीं, मयंक अग्रवाल 37 गेंदों में 23 रन बनाकर ओलिवियर के गेंद में एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। तीसरे नंबर के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा अपना अर्धशतक पूरा करते हुए 86 गेंदों में 53 रन बनाकर गेंदबाज रबाडा के ओवर में विकेट गंवा बैठे।
अंजिक्य रहाणे भी 78 गेंदों में एक छक्का और आठ चौके के साथ 58 रन बनाकर राबाडा के ओवर में आउट हो गए। ऋषभ पंत शून्य पर और रविचंद्रन अश्विन 16 रन बनाकर आउट हो गए।
संक्षिप्त स्कोर :
भारत 202 और 188/6 (अजिंक्य रहाणे 58, चेतेश्वर पुजारा 53; कगिसो रबाडा 3/54, लुंगी एनगिडी 1/34)।
दक्षिण अफ्रीका 79.4 ओवर में 229/10 (कीगन पीटरसन 62; शार्दुल ठाकुर 7/61)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS