logo-image

दूसरा टेस्ट : लच तक भारत का स्कोर 53/3, राहुल और विहारी क्रीज पर मौजूद

दूसरा टेस्ट : लच तक भारत का स्कोर 53/3, राहुल और विहारी क्रीज पर मौजूद

Updated on: 03 Jan 2022, 04:50 PM

जोहान्सबर्ग:

मार्को जेनसेन और डुआने ओलिवर ने सोमवार को यहां वांडर्स में दूसरे टेस्ट के पहले दिन भारत को शुरुआती झटके दिए, जिसे लंच तक भारत ने 3 विकेट गंवाकर 53 रन बना पाया।

लंच के समय कप्तान केएल राहुल और हनुमा विहारी क्रीज पर मौजूद हैं। दक्षिण अफ्रीका ने मैच के शुरुआती सत्र में शानदार प्रदर्शन किया।

इससे पहले, पहले बल्लेबाजी करने उतरे भारत के सलामी बल्लेबाज कप्तान राहुल और मयंक अग्रवाल को अफ्रीका के तेज गेंदबाजों ने काफी पेरशान किया।

इस दौरान राहुल और मयंक ने संभल कर खेला और टीम के लिए कुछ महत्वूपर्ण रन बनाए, जिसमें राहुल द्वारा बैक-टू-बैक चौके भी शामिल हैं। इसके बाद लुंगी एनगिडी ने भी बल्लेबाजों को काफी दिक्कतें दी।

इस दौरान, मयंक (26) जेनसेन की एक गेंद पर आउट हो गए। फिर ओलिवर ने अपने एक ही ओवर में चेतेश्वर पुजारा (3) और अजिंक्य रहाणे (0) को पवेलियन भेज दिया।

2021 में सिडनी ड्रॉ के बाद से अपना पहला मैच खेल रहे विहारी, कप्तान राहुल के साथ मिलकर लंच तक नाबाद पवेलियन लौटे।

संक्षिप्त स्कोर :

भारत 26 ओवर में 53/3 (मयंक अग्रवाल 26, केएल राहुल नाबाद 19, डुआने ओलिवर 2/27, मार्को जेनसेन 1/2)।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.