पहला टेस्ट : लंच तक भारत का स्कोर 79/3, कोहली और पुजारा क्रीज पर मौजूद

पहला टेस्ट : लंच तक भारत का स्कोर 79/3, कोहली और पुजारा क्रीज पर मौजूद

पहला टेस्ट : लंच तक भारत का स्कोर 79/3, कोहली और पुजारा क्रीज पर मौजूद

author-image
IANS
New Update
SA v

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

सुपरस्पोर्ट पार्क में बुधवार को पहले टेस्ट के चौथे दिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत ने लंच तक 79/3 रन बनाए, जिसके बाद कप्तान विराट कोहली (18) और चेतेश्वर पुजारा (12) रन बनाकर नाबाद वापस लौटे हैं। साथ ही अब भारत की लीड 209 रनों की हो गई।

Advertisment

भारत तीसरे दिन 16/1 से आगे खेलते हुए जल्द ही शार्दुल ठाकुर और केएल राहुल के रूप में दो विकेट खो दिए। दोनों को मार्को जेनसेन और कसिगो रबाडा ने आउट किया।

इसके बाद पुजारा और कप्तान कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की और एनगिडी, मुलडर और रबाडा के खिलाफ अच्छे शॉट लगाए। इस दौरान, कोहली ने रबाडा के एक ओवर में ही दो चौके लगाए, तो पुजारा मुलडर के खिलाफ अच्छे टच में दिखे।

इस तरह से दोनों बल्लेबाज ने मिलकर लंच तक भारत का स्कोर 79/3 तक पहुंचाया।

वहीं, पिच से तेज गेंदबाजों को अच्छी मदद मिल रही है, जिस वजह से दूसरे सत्र में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अच्छा खेल देखने को मिल सकता है।

संक्षिप्त स्कोर :

भारत 327 और 32 ओवर में 79/3 (केएल राहुल 23, विराट कोहली 18 नाबाद, मार्को जानसेन 1/14, कैगिसो रबाडा 1/24) दक्षिण अफ्रीका 62.3 ओवर में 197/10 (टेम्बा बावुमा 52, मोहम्मद शमी 5/44)।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment