दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बुधवार को पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन की शुरुआत भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने सेंचुरियन में घंटी बजाकर की।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने द्रविड़ की तस्वीर साझा की, जो खुद भारत के पूर्व कप्तान थे, उन्हें खेल शुरू करने के लिए घंटी बजाने का सम्मान मिला, जिसके बाद चौथे दिन की शुरुआत की गई।
टेस्ट मैच की शुरुआत से पहले घंटी बजाना विशेष रूप से प्रतिष्ठित लोगों के लिए बहुत सम्मान की बात मानी जाती है। पांच मिनट के लिए की जाने वाली इस परंपरा की शुरुआत 2007 में लंदन से की गई थी। इसके बाद 2016 से कोलकाता के ईडन गार्डन में भी इसकी शुरुआत की गई थी।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS