सुप्रीम कोर्ट ने हटाया श्रीसंत पर लगा आजीवन प्रतिबंध, परिवार में जबरदस्त खुशी का माहौल

श्रीसंत को अजीत चंदीला और अंकित चव्हाण के साथ 2013 में इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

श्रीसंत को अजीत चंदीला और अंकित चव्हाण के साथ 2013 में इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
सुप्रीम कोर्ट ने हटाया श्रीसंत पर लगा आजीवन प्रतिबंध, परिवार में जबरदस्त खुशी का माहौल

file photo: supreme court

सर्वोच्च न्यायालय ने शुक्रवार को पूर्व भारतीय क्रिकेटर एस. श्रीसंत पर लगा आजीवन प्रतिबंध हटा दिया और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से उनकी सजा पर पुनर्विचार करने के लिए कहा. श्रीसंत पर से प्रतिबंध हटने के बाद उनके परिवार वालों ने इस पर खुशी जाहिर की है. श्रीसंत पर फैसला आने से पहले उनकी पत्नी भुनवेश्वरी ने अपनी बेटियों के साथ कोच्चि के पास दो मंदिरों में पूजा अर्चना की.

Advertisment

ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास लेगा साउथ अफ्रीका का ये जबरदस्त ऑलराउंडर, कही इमोशनल बातें

भुवनेश्वरी ने घर के बाहर मीडिया से कहा, "आखिरकार उन्हें न्याय मिल ही गया. हम यह भी चाहते हैं कि बीसीसीआई उन्हें खेलने की इजाजत दे. हम उन सब का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं जिन्होंने हमारी मदद की. उनकी अभी भी खेलने की इच्छा है और वह खुद को फिट रख रहे हैं." श्रीसंत की मां सवित्री देवी ने कहा कि यह मामला शुरू होने के बाद से ही वह अपने बेटे को परेशान देखती रही हैं. उन्होंने कहा, "हम भगवान के बहुत शुक्रगुजार हैं, जिन्होंने उन्हें राहत दी है. मैंने पांच साल से अधिक समय तक उन्हें परेशान देखा है."

ये भी पढ़ें- विराट कोहली की बल्लेबाजी देख खौफ खाए बैठे हैं शेन वार्न, कहा- मैं उन्हें गेंदबाजी नहीं करूंगा

श्रीसंत को अजीत चंदीला और अंकित चव्हाण के साथ 2013 में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. सर्वोच्च अदालत ने तेज गेंदबाज को राहत देते हुए उन पर लगा आजीवन प्रतिबंध हटा दिया और न्यायमूर्ति अशोक भूषण की अध्यक्षता वाली पीठ ने बीसीसीआई से श्रीसंत को दी सजा पर पुनर्विचार करने के लिए कहा है. शीर्ष अदालत ने हालांकि कहा कि श्रीसंत मैच फिक्सिंग व सट्टे के दोषी हैं.

Source : IANS

Supreme Court ipl rajasthan-royals indian premier league S Sreesanth ipl 2019 ipl 12
      
Advertisment