/newsnation/media/media_files/2026/01/11/ryan-rickelton-2026-01-11-11-31-46.jpg)
Ryan Rickelton Photograph: (instagram)
T20 World Cup 2026: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें अपनी-अपनी टीमों में पिछले कुछ महीनों में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद जगह नहीं मिली है. ऐसा ही एक नाम दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज रियान रिकेल्टन का है, जिन्हें दक्षिण अफ्रीका की वर्ल्ड कप टीम से ड्रॉप कर दिया गया है. अब उन्होंने अपने बल्ले से तूफानी पारी खेलकर चयनकर्ताओं को करारा जवाब दिया है. उन्होंने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेलकर तहलका मचा दिया है.
रिकेल्टन ने ठोका तूफानी शतक
दरअसल, साउथ अफ्रीका टी20 लीग में एमआई केप टाउन और जोबर्ग सुपर किंग्स के बीच बीते शनिवार को मैच खेला गया. इस मैच में रियान रिकेल्टन ने शतकीय पारी खेली. इस मुकाबले में एमआई केप टाउन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 234 रन बनाए. इसमें रिकेल्टन की धमाकेदार पारी शामिल है.
रिकेल्टन ने खेली धमाकेदार पारी
रियान रिकेल्टन ने एमआई केप टाउन के लिए पारी की शुरुआत की और 60 बॉल में नाबाद 113 रनों की पारी खेली. इस पारी के दौरान उन्होंने 8 चौके और 9 छक्के लगाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 188.33 का रहा है. यह रिकेल्टन का इस सीजन का दूसरा शतक है. उन्होंने SA20 लीग में एक सीजन में 2 शतक जड़े दिए हैं.
The shot, the roar, the celebration 👏💯#BetwaySA20#JSKvMICT#WelcomeToIncrediblepic.twitter.com/rMS6IVJFUP
— Betway SA20 (@SA20_League) January 10, 2026
रिकेल्टन की पारी की बदौलत जीती टीम
इस मैच में एमआई केप टाउन से मिले 235 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जोबर्ग सुपर किंग्स की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 198 रन ही बना पाई और 36 रनों से मैच हार गई है. लेकिन इस मैच के जरिए रियान रिकेल्टन ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले चयनकर्ताओं को सोचने पर मजबूर कर दिया है.
ये भी पढ़ें : IND vs NZ 1st ODI से किन 4 खिलाड़ियों का कटेगा पत्ता, जानिए कौन-कौन होगा प्लेइंग-11 से बाहर
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us