/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/14/hardik-pandya-2-63.jpg)
Hardik Pandya( Photo Credit : Social Media)
Hardik Pandya Girlfriend: भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पिछले काफी दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में हैं. खबरों का बाजार गर्म है कि हार्दिक और उनकी वाइफ नताशा स्टेनकोविक के बीच कुछ भी ठीक नहीं है और दोनों का तलाक होने वाला है. इसी बीच हार्दिक की एक फोटो वायरल हुई, जिसमें वह रशियन मॉडल एलेना टुटेजा (Elena-Tuteja) के साथ दिखे. सोशल मीडिया पर तो तुरंत कयास लगने लगे कि हार्दिक इस मॉडल को डेट कर रहे हैं. लेकिन, अब रशियन मॉडल ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ दी है.
हार्दिक के साथ शेयर की थी फोटो
हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक की तलाक की खबरों से सोशल मीडिया भरा पड़ा है. इसी बीच जब हार्दिक के साथ रशियन मॉडल की फोटो सामने आई, तो फैंस ने हार्दिक का नाम उनसे जोड़ना शुरू कर दिया. एलेना टुटेजा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हार्दिक के साथ फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था कि, 'पूरा भारत अपनी चैंपियन टीम पर गर्व करता है, वहीं मुझे टीम के एक खिलाड़ी के साथ अपना फोटोशूट याद आ गया. हमने Body X ब्रांड के लिए फोटोशूट किया था. टीम के साथ-साथ हार्दिक ने पूरे देश का नाम रोशन किया है.'
रशियन मॉडल ने तोड़ी चुप्पी
सोशल मीडिया का माहौल तो आज कल कुछ ऐसा हो गया है कि लड़के-ल़ड़की फोटो देखते ही लोग कयास लगाने लगते हैं कि उनके बीच कुछ चल रहा है. ऐसा ही कुछ हार्दिक और एलेना के साथ हुआ. इतना ही नहीं जब एलेना ने दिग्गज कैरेबियाई खिलाड़ी ब्रायन लारा के साथ फोटो शेयर की, तब भी उन्हें इसी तरह की बातें सुननी पड़ीं.
हालांकि, इस मामले पर उन्होंने चुप्पी तोड़ी और इंस्टाग्राम पर लिखा- 'मैं ब्रायन लारा से मिली थी. अब लोग कहेंगे कि यह भी फोटोशॉप से बनाया है. ना ही ये फोटोशॉप है और ना ही हार्दिक के साथ वाली फोटोज थीं. ये सब असली है और मैं किसी को डेट नहीं करती. मैं अब फेमस लोगों के साथ काम करने लगी हूं.'
ये भी पढ़ें: Paris Olympic 2024: ओलंपिक में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीत सकते हैं ये 5 एथलीट, लिस्ट में 4 महिलाएं शामिल
Source : Sports Desk