टोक्यो ओलंपिक 2020 और फीफा विश्व कप 2022 से बाहर हुआ रूस, वाडा ने लगाया 4 साल का प्रतिबंध

जो खिलाड़ी यह साबित करने में सफल रहेंगे कि वह डोपिंग में शामिल नहीं हैं वे तटस्थ झंडे तले खेलों में हिस्सा ले सकेंगे.

जो खिलाड़ी यह साबित करने में सफल रहेंगे कि वह डोपिंग में शामिल नहीं हैं वे तटस्थ झंडे तले खेलों में हिस्सा ले सकेंगे.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
टोक्यो ओलंपिक 2020 और फीफा विश्व कप 2022 से बाहर हुआ रूस, वाडा ने लगाया 4 साल का प्रतिबंध

वाडा ने रूस पर लगाया 4 साल का प्रतिबंध( Photo Credit : https://twitter.com/NBCOlympicTalk)

खेलों के लिहाज से रूस के लिए सोमवार का दिन काफी बुरा रहा. विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) ने रूस पर 4 साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया है. इस प्रतिबंध के बाद रूस अगले 4 सालों तक किसी भी बड़े खेल आयोजन में शामिल नहीं हो पाएगा. बता दें कि इस प्रतिबंध के बाद रूस अगले साल जापान की राजधानी टोक्यो में होने वाले ओलंपिक खेलों में भी हिस्सा नहीं ले पाएगा. इतना ही नहीं रूस कतर में होने वाले फीफा विश्व कप-2022 में भी शामिल नहीं हो सकेगा.

Advertisment

ये भी पढ़ें- IND vs WI: तिरुवनंतपुरम में शर्मनाक हार के बाद क्या मुंबई में इज्जत बचा पाएगी टीम इंडिया

वाडा के इस फैसले के बाद अब किसी भी बड़े खेलों में अगले 4 साल के लिए रूस का झंडा नहीं दिखेगा. हालांकि जो खिलाड़ी यह साबित करने में सफल रहेंगे कि वह डोपिंग में शामिल नहीं हैं वे तटस्थ झंडे तले खेलों में हिस्सा ले सकेंगे. यह फैसला रूस की डोपिंग रोधी एजेंसी (रुसाडा) की प्रयोगशालाओं द्वारा इसी साल जनवरी में दिए गए डाटा को अयोग्य करार दिए जाने के बाद लिया गया है.

ये भी पढ़ें- भारतीय सेना के वीर जवानों की कहानियां सुनाएंगे महेंद्र सिंह धोनी, स्क्रिप्ट तैयार होते ही शुरू होगी शूटिंग

रुसाडा के पास अब इस फैसले के खिलाफ अपील करने के लिए 21 दिनों का समय है और अगर वह अपील करते हैं तो इस अपील को खेल पंचाट न्यायालय (सीएएस) में भेजा जाएगा. वाडा की उपाध्यक्ष लिंडा हेलेलैंड ने कहा कि चार साल का प्रतिबंध काफी नहीं है.

ये भी पढ़ें- अमित शाह बोले, 1947 के शरणार्थियों को स्वीकारा तभी प्रधानमंत्री बने मनमोहन सिंह

उन्होंने कहा, "मैं प्रतिबंध चाहती थी जिसे हल्के में नहीं लिया जाए. साफ सुथरे खिलाड़ियों के प्रति हमारी जिम्मेदारी है कि हम प्रतिबंध को मजबूती से लागू करें." रूस पर 2015 से ही एक राष्ट्र के तौर पर खेलने पर प्रतिबंध है. इस प्रतिबंध के बाद भी हालांकि रूस यूरो-2020 में हिस्सा ले सकेगी क्योंकि यूरोप की फुटबाल संस्था यूईएफए को खेल के बड़े आयोजकों में नहीं गिना जाता है.

(आईएएनएस इनपुट्स के साथ)

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

tokyo-olympics russia tokyo-olympics-2020 Sports News FIFA World Cup 2022 FIFA World Cup 2022 qatar WADA World Anti Doping Agency Olympics Games 2020
      
Advertisment