CSK स्टार महीश तीक्षणा ने अर्थिका योनाली से रचाई शादी, देखें खूबसूरत PHOTOS
स्टार स्पिनर महीश तीक्षणा शादी के बंधन में बंध गए हैं.
महीश तीक्षणा की वाइफ का नाम अर्थिका योनाली है.
अर्थिका योनाली प्रोफेशनली एक केबिन क्रू हैं.
अर्थिका और महीश की फोटोज पिछले काफी वक्त से सोशल मीडिया पर दिख रही हैं.
फोटोज देखकर फैंस कयास लगा रहे हैं की दोनों ने लंबे वक्त तक डेटिंग भी की है.
महीश और अर्शिका की जोड़ी को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
अर्थिका अपनी ब्यूटी के लिए काफी फेमस हैं.
महीश तीक्षणा को राजस्थान रॉयल्स ने ऑक्शन में 4.40 करोड़ रुपये में खरीदा है.
ऐसे में वह अब RR की ओर से खेलते नजर आएंगे.