VIDEO:आरपी सिंह ने गुस्‍से में दर्शक का फोन छीना और फेंक दिया नीचे

आरपी ने रणजी ट्रॉफी के फाइनल मैच के दौरान एक दर्शक का फोन छीन लिया और फेंक दिया।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
VIDEO:आरपी सिंह ने गुस्‍से में दर्शक का फोन छीना और फेंक दिया नीचे

आर पी सिंह

रणजी के इतिहास में पहली बार फाइनल जीत कर गुजरात ने इतिहास रच दिया है। जहां पहली बार रणजी ट्राफी जीतने का जश्न है तो वहीं गुजरात के तेज गेंदबाज आरपी सिंह की एक हरकत ने लोगों को परेशान कर दिया है। आर पी सिंह अपने व्यवहार के चलते फंसते हुए नजर आ रहे हैं।

Advertisment

आरपी ने रणजी ट्रॉफी के फाइनल मैच के दौरान एक दर्शक का फोन छीन लिया और फेंक दिया। इस वीडियो में आरपी बाउंड्री के करीब खड़े होकर फील्डिंग कर रहे हैं। यहां पर वे फैंस को ऑटोग्राफ भी दे रहे हैं। वीडियो के अनुसार कुछ फैंस आरपी सिंह से सेल्‍फी के लिए कह रहे हैं। इसी दौरान वे एक फैन से फोन छीन लेते हैं और फिर उसे किनारे फेंक देते हैं।

वीडियो मैच के दौरान एक दर्शक ने रिकॉर्ड किया। हालांकि साफ नहीं हो पाया कि यह किस दिन का है।

Source : News Nation Bureau

RP Singh ranji trophy
      
Advertisment