IPL 10: डिविलियर्स की धमाकेदार वापसी, किंग्स इलेवन के खिलाफ लगाए 9 छक्के

चोट के बाद वापसी कर रहे और इसी सीजन में आईपीएल का अपना पहला पहला मैच खेलते हुए डिविलियर्स ने छक्कों की लगभग बरसात करते हुए 46 गेंदों पर 89 रन की जबर्दस्त तूफानी पारी खेली।

चोट के बाद वापसी कर रहे और इसी सीजन में आईपीएल का अपना पहला पहला मैच खेलते हुए डिविलियर्स ने छक्कों की लगभग बरसात करते हुए 46 गेंदों पर 89 रन की जबर्दस्त तूफानी पारी खेली।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
IPL 10: डिविलियर्स की धमाकेदार वापसी, किंग्स इलेवन के खिलाफ लगाए 9 छक्के

एबी डिविलियर्स (फाइल फोटो)

आईपीएल-10 के आठवें मैच में सोमवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के एबी डिविलियर्स ने वही किया, जिसके लिए वह जाने जाते हैं।

Advertisment

चोट के बाद वापसी कर रहे और इसी सीजन में आईपीएल का अपना पहला पहला मैच खेलते हुए डिविलियर्स ने छक्कों की लगभग बरसात करते हुए 46 गेंदों पर 89 रन की जबर्दस्त तूफानी पारी खेली। इस पारी नें इस दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ने तीन चौके और 9 गगनचुंबी छक्के लगाए।

चोट के कारण डिविलियर्स पहले दो मैचों में नहीं खेल सके थे। डिविलियर्स कितने खतरनाक फॉर्म में थे, इस बात का अंदाजा इससे भी लगाया जा सकता है कि उन्होंने बेंगलुरू की पारी की आखिरी 18 गेंदो पर 58 रन ठोक डाले।

डिविलियर्स की इसी तूफानी पारी की बदौलत एक समय मुश्किल में नजर आ रही बेंगलुरू 20 ओवरों में 148 रन बना सकी।

यह भी पढ़ें: IPL 2017: साक्षी का CSK की जर्सी में तस्वीर क्या धोनी की चेन्नई टीम में अगले साल वापसी के संकेत हैं

बेंगलुरू ने आखिरी 4 ओवरों में 68 रन जोड़े और उसका स्कोर 16 ओवर में 80/4 से 20 ओवर में 148/4 हो गया। एबी ने 34 गेंदों पर 2 चौके और 4 छक्कों की मदद से अपना अर्धशतक बनाया।

यह भी पढ़ें: IPL 10: रोहित शर्मा को आउट दिए जाने पर मुंबई इंडियंस के कोच माहेला जयवर्धने भड़के, अंपायरों को दे दी नसीहत

Source : News Nation Bureau

ipl 2017 ab de villiers royal-challengers-bangalore
Advertisment