Advertisment

रूट को मिला 'मैन ऑफ द मैच', इस दिग्गज ने उठाए सवाल

बारिश की वजह से अंतिम दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी और इस तरह से पहला टेस्ट ड्रॉ हो गया. आखिरी दिन 'विराट सेना' को जीत के लिए सिर्फ 157 रन और बनाने थे, जबकि 9 विकेट बाकी थे. टेस्ट मैच के ड्रॉ होने के बाद 'मैन ऑफ द मैच' के फैसले पर तकरार अब तक जार

author-image
dhirajkumar singh
New Update
Joe Root

शतक लगाने के बाद रूट( Photo Credit : @icc)

Advertisment

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में भारत जीत हासिल करते-करते रह गया. टेस्ट मैच के अंतिम दिन मौसम ने भारतीय खिलाड़ियों की मेहनत पर पानी फेर दिया. बारिश की वजह से अंतिम दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी और इस तरह से पहला टेस्ट ड्रॉ हो गया. आखिरी दिन 'विराट सेना' को जीत के लिए सिर्फ 157 रन और बनाने थे, जबकि 9 विकेट बाकी थे. टेस्ट मैच के ड्रॉ होने के बाद 'मैन ऑफ द मैच' के फैसले पर तकरार अब तक जारी है. दरअसल, टेस्ट मैच को ड्रॉ घोषित किए जाने के बाद इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को उनके शतक के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया. इस फैसले पर पूर्व ओपनर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने सवाल उठाए हैं. 
चोपड़ा का मानना है कि 'मैन ऑफ द मैच' के असली दावेदार भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह थे. बुमराह की वजह से ही इंग्लैंड बैकफुट पर था. कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा, 'मेरे लिए मैन ऑफ द मैच जसप्रीत बुमराह हैं, क्योंकि मैच में बुमराह ने कुल 9 विकेट चटकाए हैं.' आगे आकाश चोपड़ा ने कहा- जब आप टॉस हारकर गेंदबाजी करते हैं, तो फिर पहले दिन विकेट निकालना जरूरी हो जाता है और बुमराह ने पहले ही ओवर में विकेट लेकर पूरे मैच का टोन सेट कर दिया. इसके बाद 
उन्होंने एक और विकेट लिया और पुछल्ले बल्लेबाजों को भी जल्द समेट दिया. इसके बाद बुमराह ने टीम के लिए जरूरी रन भी बनाए. अगर उन्होंने वो रन नहीं बनाए होते तो भारत को 95 रनों की लीड नहीं मिलती.'

बता दें कि पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में भारत जीत की दहलीज पर था. लेकिन बारिश की वजह से अंतिम दिन का खेल नहीं हो सका. अंत में टेस्ट ड्रॉ घोषित किया गया. दूसरी पारी में शतक लगाने वाले इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को 'मैन ऑफ द मैच' घोषित किया गया, जिस पर आकाश चोपड़ा ने नाराजगी जताई.  

बात बुमराह और जो रूट की प्रदर्शन की करें तो बुमराह ने टेस्ट मैच के पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 5 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावे बुमराह ने पहली पारी में 28 रनों का योगदन भी दिया. इसी के चलते भारत ने इंग्लैंड पर 95 रनों की बढ़त बनाने में सफलता हासिल की, जबकि रूट ने पहली पारी में 64 रन और दूसरी पारी में 109 रन बनाए थे. टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने आए इंग्लैंड के सभी बल्लेबाज 183 रन ही बना सके. जवाब में भारतीय टीम ने 278 रन बनाए. दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आए इंग्लैंड ने 303 रन बनाए. इस तरह से भारत को 209 रनों का लक्ष्य मिला था. लेकिन अंतिम दिन बारिश की वजह से टेस्ट ड्रॉ घोषित कर दिया गया.

Source : Sports Desk

Virat Kohali On Zero virat kohali IND vs ENG live
Advertisment
Advertisment
Advertisment