Advertisment

रोहित शर्मा ने कहा-भारतीय बल्लेबाजों के लिए मुश्किल खड़ी करेंगे बोल्ट

रोहित शर्मा ने कहा कि भारतीय बल्लेबाजों के लिए न्यूजीलैंड के गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट का सामना करना चुनौतीपूर्ण होगा।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
रोहित शर्मा ने कहा-भारतीय बल्लेबाजों के लिए मुश्किल खड़ी करेंगे बोल्ट
Advertisment

न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली पांच वनडे मैचों की सीरीज से पहले अपने एक बयान में शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि भारतीय बल्लेबाजों के लिए न्यूजीलैंड के गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट का सामना करना चुनौतीपूर्ण होगा। रोहित ने कहा कि भारतीय टीम का पूरा ध्यान न्यूजीलैंड की गेंदबाजी को समझने पर होगा।

22 अक्टूबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में वनडे सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा।

वानखेड़े स्टेडियम में मीडिया से रोहित ने कहा, 'टीम के बल्लेबाजों की बात की जाए, तो हमारे लिए ट्रेंट बोल्ट का सामना करना चुनौतीपूर्ण होगा, क्योंकि वह न्यूजीलैंड के सबसे अहम बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं। इस कारण उनके खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना हमारी टीम के बल्लेबाजों के लिए चुनौती होगा।'

और पढ़ें: स्पॉट फिक्सिंग में आजीवन बैन झेल रहे श्रीसंत ने कहा- दूसरे देश के लिए खेलूंगा, बीसीसीआई की झिड़की- हवा में कर रहे हैं बातें

रोहित ने कहा, 'पिछली बार हमने इस टीम के खिलाफ मैच खेले थे। इसलिए, हमें पता है कि वह किस प्रकार का प्रदर्शन करेंगे। हम यह भी जानते हैं कि उनकी गेंदबाजी कैसा कमाल करेगी। यह सिर्फ केवल एक तेज गेंदबाज की बात नहीं है। हमें उनके गेंदबाजों की पूरी टीम पर ध्यान रखना होगा।'

यह भी पढ़ें: दिवाली पर पटाखों ने बिगाड़ी दिल्ली की हवा, कई हिस्सों में जमी धुएं की मोटी चादर

Source : IANS

newzeland INDIA Rohit Sharma
Advertisment
Advertisment
Advertisment