Advertisment

IND vs AUS : चौथे मुकाबले में इन बल्लेबाजों को लेनी होगी जिम्मेदारी, देना होगा बड़ा टारगेट

IND vs AUS 4th Test Match : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला 9 मार्च से खेला जाएगा.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
rohit sharma virat kohli pujara in ind vs aus bgt 2023

rohit sharma virat kohli pujara in ind vs aus bgt 2023( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

IND vs AUS 4th Test Match : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला 9 मार्च से खेला जाएगा. ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर होगा. उम्मीद करते हैं भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर टेस्ट रैंकिंग के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी जगह बना लेगी. हालांकि जिस तरीके से ऑस्ट्रेलिया ने भारत को तीसरे मुकाबले में हाराया है उसे देख कर ऐसा लग रहा है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम टीम इंडिया को कड़ी टक्कर दे सकती है. अगर ऐसा हुआ तो इन तीन बल्लेबाजों को तैयार रहना होगा.

यह भी पढ़ें: IPL 2023 : चौथे टेस्ट मुकाबले में जडेजा और अश्विन का कैसा रहेगा प्रदर्शन, तेज गेंदबाज होंगे हावी!

रोहित शर्मा

सबसे पहला नाम आता है कप्तान रोहित शर्मा का. क्योंकि कप्तान सलामी बल्लेबाज हैं और अगर एक अच्छी शुरुआत टीम को मिल जाती है तो फिर काम आसान हो जाता है. इसलिए रोहित शर्मा को ज्यादा से ज्यादा ओवर खेलने होंगे और कोशिश करनी होगी की एक शतकीय साझेदारी अपने पार्टनर के साथ की जाए. अगर ऐसा हो गया तो टीम आधा मुकाबला जीतने में सफल होगी.

यह भी पढ़ें: WPL 2023: Wide-No Ball पर पहली बार लिया जा रहा है रिव्यू, इस बार IPL में भी लागू होगा ये नियम

विराट कोहली 

रोहित शर्मा के साथ टीम विराट कोहली के बल्ले से भी रन निकालने का इंतजार कर रही है. अभी तक इन तीनों मुकाबले में विराट कोहली कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं. अब जब टीम इंडिया के सामने फाइनल मुकाबला है तो फिर विराट कोहली का रन बनाना बेहद जरूरी है. विराट मध्यक्रम में टीम को संभालते हैं. अगर मान लीजिए शुरुआत में गिर जाते हैं तो कोहली को मैच को आगे ले जाना होगा.

यह भी पढ़ें: IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स को लग सकता है तगड़ा झटका, DC के मुख्य तेज गेंदबाज हुआ चोटिल

चेतेश्वर पुजारा

राहुल ने जब सन्यास लिया था तो टीम इंडिया के अंदर बात होती थी कि अब कौन एक दीवार की तरह टेस्ट मैच में टीम को संभाल लेगा. लेकिन पुजारा ने काफी हद तक इस समस्या का समाधान किया. अब एक बार फिर से पुजारा के ऊपर जिम्मेदारी है कि चौथे मुकाबले में टीम के लिए दीवार बनकर खड़े रहें. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि चेतेश्वर पुजारा का यह आखिरी मैच हो सकता है, हालांकि अभी तक इस खिलाड़ी की तरफ से कोई भी संकेत नहीं मिले हैं.

india vs australia series India vs Australia Playing XI india vs australia 4th test Ahmedabad Test india vs australia
Advertisment
Advertisment
Advertisment