निदाहास टी-20 ट्रॉफी में रोहित शर्मा संभालेंगे कमान, 15 सदस्ययी टीम का हुआ ऐलान

श्रीलंका में खेले जाने निदाहास टी-20 ट्रॉफी के लिए बीसीसीआई की ऑल इंडिया सेलेक्शन कमेटी ने भारतीय टीम की घोषणा कर दी है जिसमें रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया है।

श्रीलंका में खेले जाने निदाहास टी-20 ट्रॉफी के लिए बीसीसीआई की ऑल इंडिया सेलेक्शन कमेटी ने भारतीय टीम की घोषणा कर दी है जिसमें रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया है।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
निदाहास टी-20 ट्रॉफी में रोहित शर्मा संभालेंगे कमान, 15 सदस्ययी टीम का हुआ ऐलान

रोहित शर्मा (फोटो: Rohit Sharma)

श्रीलंका में 6 से 18 मार्च तक खेले जाने निदाहास टी-20 ट्रॉफी के लिए बीसीसीआई की ऑल इंडिया सेलेक्शन कमेटी ने भारतीय टीम की घोषणा कर दी है जिसमें रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया है।

Advertisment

इस सीरीज के लिए कप्तान विराट कोहली के साथ कई अनुभवी खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। इस टूर्नामेंट में महेन्द्र सिंह धोनी, तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह को भी आराम दिया गया है।

श्रीलंका की आजादी के 70 साल पूरे होने के मौके पर 6 मार्च से इस त्रिकोणीय टी-20 सीरीज का आयोजन किया जाएगा। इस सीरीज में भारत और श्रीलंका के अलावा बांग्लादेश की टीम भी भाग लेगी।

इस त्रिकोणीय टूर्नामेंट का सारा मैच आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा।

ऑल इंडिया सेलेक्शन कमेटी के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने कहा, 'हमने निदाहास ट्रॉफी के लिए व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए टीम का फाइनल चुनाव किया है। लगातार अच्छे प्रदर्शन कर रही टीम ने सुझाव दिया कि तेज गेंदबाजों को आराम दिया जाए।'

उन्होंने कहा कि एम एस धोनी के विश्राम की मांग पर उन्हें टीम में नहीं चुना गया।

पहला मैच भारत और श्रीलंका के बीच छह मार्च को कोलंबो में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मैच आठ मार्च को भारत और बांग्लादेश के बीच, तीसरा मैच 10 मार्च को श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच होगा। 

इससे पहले रोहित शर्मा ने पिछले साल दिसंबर में श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज में भारत की कप्तानी की थी। टीम में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को उपकप्तान चुना गया है।

त्रिकोणीय टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उपकप्तान), के एल राहुल, सुरेश रैना, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), दीपक हूडा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेन्द्र चहल, अक्षर पटेल, विजय शंकर, शर्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज और ऋषभ पंत (विकेटकीपर)।

और पढ़ें: IND vs SA: वनडे के बाद टी-20 में भारतीय टीम का दिखा दम, रोमांचक मैच में 7 रन से हराकर 2-1 से सीरीज पर कब्जा

Source : News Nation Bureau

Cricket Nidahas Trophy 2018 Nidahas Trophy shikhar-dhawan Sri Lanka Rohit Sharma Bangladesh Virat Kohli
Advertisment