Advertisment

रोहित शर्मा की वापसी, विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेलेंगे

जांघ की चोट और सर्जरी के कारण तीन महीने क्रिकेट से दूर रहने वाले भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ने बुधवार को कहा है कि वह इस समय चल रहे घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी से मैदान पर वापसी करेंगे। रोहित ने कहा कि वह विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के अंतिम दो मैचों में हिस्सा लेंगे।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
रोहित शर्मा की वापसी, विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेलेंगे
Advertisment

जांघ की चोट और सर्जरी के कारण तीन महीने क्रिकेट से दूर रहने वाले भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ने बुधवार को कहा है कि वह इस समय चल रहे घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी से मैदान पर वापसी करेंगे। रोहित ने कहा कि वह विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के अंतिम दो मैचों में हिस्सा लेंगे।

रोहित को न्यूजीलैंड के खिलाफ 29 अक्टूबर को खेले गए पांचवें और आखिरी एकदिवसीय मैच के दौरान चोट लग गई थी। रोहित ने ट्वीट किया, 'अंतत: पूरी तरह स्वस्थ हो गया। मैं विजय हजारे ट्रॉफी में चार और छह मार्च को होने वाले मैचों में खेलूंगा। यहां तक पहुंचने में मेरी मदद करने वाले हर शख्स का शुक्रिया।'

और पढ़ें: इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज जॉन हैम्पशायर का निधन

चोट के कारण रोहित इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच, तीन एकदिवसीय और तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला के अलावा बांग्लादेश के खिलाफ हुए एकमात्र टेस्ट मैच में भी नहीं खेल पाए थे। बुधवार को मुंबई ने टीम में रोहित के अलावा तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी, बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज विजय गोहिल और हरफनमौला खिलाड़ी विनायक बोइर को शामिल किया है।

और पढ़ें: आईएसएसएफ शूटिंग वर्ल्‍डकप: भारत के जीतू राय ने जीता गोल्‍ड मेडल, अमनप्रीत को मिला सिल्‍वर

Source : News Nation Bureau

Vijay Hazare Trophy Rohit Sharma
Advertisment
Advertisment
Advertisment