logo-image

रोहित शर्मा ने शुरू की प्रैक्टिस, टीम इंडिया के लिए आई अच्छी खबर 

भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ने गुरुवार को प्रेक्टिस शुरू कर दी है. बीसीसीआई ने अपने ट्वीटर हैंडल के लिए जरिए इस बात की जानकारी दी. रोहित शर्मा भारत से आस्ट्रेलिया आने के बाद सिडनी में 14 दिन तक क्वारंटीन थे.

Updated on: 31 Dec 2020, 03:12 PM

नई दिल्ली :

भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ने गुरुवार को प्रेक्टिस शुरू कर दी है. बीसीसीआई ने अपने ट्वीटर हैंडल के लिए जरिए इस बात की जानकारी दी. रोहित शर्मा भारत से आस्ट्रेलिया आने के बाद सिडनी में 14 दिन तक क्वारंटीन थे. वह बुधवार को मेलबर्न पहुंच कर टीम से जुड़े. बीसीसीआई ने गुरुवार को भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज की कैचिंग प्रैक्टिस करते हुए फोटो पोस्ट की है. इस फोटो के साथ लिखा है, इंजन शुरू होने वाला है. आगे क्या होगा इसकी एक झलक.
रोहित शर्मा की मैच फिटनेस काफी अहम होगी क्योंकि 10 नवंबर को खेले गए आईपीएल फाइनल के बाद उन्होंने किसी तरह की क्रिकेट नहीं खेली है. आईपीएल के बाद वह बेंगलुरू स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में गए और अपनी चोट पर काम किया. आस्ट्रेलिया आने के बाद वह क्वारंटीन में थे इसलिए उन्हें अभ्यास करने का मौका नहीं मिला. रोहित शर्मा ने अपना आखिरी टेस्ट एक साल पहले कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था. यह भारत का पहला डे-नाइट टेस्ट मैच था.

यह भी पढ़ें : टीम इंडिया की रणनीति कामयाब, ये रहे ऑस्ट्रेलिया की हार के कारण

टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री कह चुके हैं कि रोहित का अंतिम-11 में आना पक्का नहीं है. कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि टीम प्रबंधन रोहित शर्मा से बात करेगी कि वह कैसा महसूस करते हैं और फिर इसके बाद उनकी उपलब्धता पर कोई फैसला लिया जाएगा. रवि शास्त्री ने दूसरे टेस्ट की जीत के बाद कहा था हम उनसे बातचीत करेंगे कि शारीरिक रूप से वह कितना फिट हैं क्योंकि वह पिछले कुछ सप्ताह से क्वारंटीन में हैं. हम देखेंगे कि वह कैसा महसूस करते हैं और फिर उसके बाद ही उन पर कोई फैसला लिया जाएगा. 
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का अगला टेस्ट मैच 7 जनवरी को सिडनी में होने वाला है. टीम इंडिया को एडिलेड टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा था जबकि मेलबर्न में 8 विकेट से भारत ने जीत दर्ज की और सीरीज को अभी 1-1 से बराबर किया. टीम इंडिया के लिए अब बड़ी खबर ये है कि रोहित शर्मा टीम से मेलबर्न में जुड़ गए हैं. भारत में फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया भेजा गया था और वो क्वारंटीन का वक्त पूरा कर रहे थे. इसी के कारण वो सीरीज का पहला और दूसरा टेस्ट नहीं खेल पाए थे. इससे पहले रोहित शर्मा के होटल पहुंचने के बाद खिलाड़ी और कोच ने उनका स्वागत किया. अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को पांचवीं बार आईपीएल चैम्पियन बनाने वाले रोहित आईपीएल के दौरान चोटिल हो गए थे. हालांकि इसके बावजूद वह क्वालीफायर-1 और फाइनल खेले थे. इसके बाद वह बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट अकेडमी में गए थे. रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले दिसंबर के मध्य में ऑस्ट्रेलिया पहुंचे थे.

यह भी पढ़ें : भारतीय महिला टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा स्थगित, जानिए क्यों 

खास बात ये भी है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने साफ कर दिया है कि तीसरा टेस्ट सिडनी में ही होगा, लेकिन अभी टीम मेलबर्न में ही रुकेगी. चलिए अब आपको बताते हैं कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से इस बारे में क्या कुछ कहा गया है. भारत और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीमें अगले कुछ दिनों के लिए मेलबर्न में ही रहेंगी और इसके बाद सिडनी के लिए रवाना होंगी. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निक हॉक्ले ने इस बात की जानकारी दी. सीरीज का तीसरा टेस्ट सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर सात जनवरी से शुरू हो रहा है. सीए ने इस बात की जानकारी दी थी कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के लिए बीच तीसरा टेस्ट मैच तय कार्यक्रम के मुताबिक सिडनी में ही खेला जाएगा. इससे पहले ऐसी संभावनाएं थी कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण तीसरा टेस्ट मैच सिडनी में न होकर मेलबर्न में ही हो सकता है. अब देखना होगा कि तीसरे टेस्ट में रोहित शर्मा वापसी करते हैं या फिर उन्हें बाहर ही बैठना पड़ता है.

(input ians)