Ranji Trophy: रोहित शर्मा से श्रेयस अय्यर तक, रणजी ट्रॉफी में इंटरनेशनल प्लेयर्स ने तोड़ा फैंस का दिल

Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी में भी रोहित शर्मा के बल्ले से बड़ी पारी नहीं आ रही हैं. जम्मू-कश्मीर के खिलाफ खेले गए मुकाबले में रोहित दोनों ही पारियों में सस्ते में आुट हो गए.

Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी में भी रोहित शर्मा के बल्ले से बड़ी पारी नहीं आ रही हैं. जम्मू-कश्मीर के खिलाफ खेले गए मुकाबले में रोहित दोनों ही पारियों में सस्ते में आुट हो गए.

author-image
Sonam Gupta
New Update
rohit-sharma-ranji-trophy-pti

rohit sharma

Ranji Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपने खराब फॉर्म से बाहर आने के लिए रणजी ट्रॉफी में खेलने आए हैं. जम्मू-कश्मीर के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में हिटमैन पहली पारी में सस्ते में आउट हुए और फिर दूसरी पारी में भी वह गैरजिम्मेदाराना शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा बैठे. रोहित ही नहीं श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे जैसे कई इंटरनेशनल प्लेयर्स हैं, जो सस्ते में आउट हो गए.

Advertisment

रोहित शर्मा

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस वक्त मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी मैच खेल रहे हैं. जम्मू-कश्मीर के खिलाफ खेले जा रहे इस मुकाबले में हिटमैन पहली पारी में सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए. तो वहीं, दूसरी पारी में रोहित ने अच्छी शुरुआत की थी. ऐसा लग रहा था की वो आज बड़ी पारी खेलेंगे, लेकिन 2 चौकों और 3 छक्के लगाते हुए वहग सिर्फ 28 के स्कोर पर ही आउट हो गए.

श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर को भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करना है, लेकिन रणजी में उनका खराब प्रदर्शन भी फैंस को परेशान कर रहा है. अय्यर ने जहां पहली पारी में 11 रन बनाए, वहीं दूसरी पारी में वह 17 रन बनाकर विकेट गंवा बैठे.

शिवम दुबे

शिवम दुबे भी मुंबई की टीम का हिस्सा हैं, जिसमें कई इंटरनेशनल प्लेयर्स शामिल हैं. दुबे ने तो हद ही कर दी और वह जम्मू कश्मीर के खिलाफ खेले जा रहे इस मैच की दोनों ही पारियों में शून्य पर आउट हो गए.

यशस्वी जायसवाल

रोहित शर्मा के साथी ओपनर यशस्वी जायसवाल का बल्ला भी खामोश है पहली पारी में उन्होंने 4 रन बनाए थे, तो वहीं दूसरी पारी में वह 4 चौकों की मदद से 26 रन बनाकर आउट हो गए.

मुंबई की हालत खराब

जम्मू-कश्मीर के साथ खेले जा रहे मुकाबले में मुंबई की टीम की हालत खराब है. जहां, पहली पारी में मुंबई 120 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी, वहीं जम्मू-कश्मीर ने पहली पारी में 206 रन बोर्ड पर लगाए थे. वहीं, दूसरी पारी में भी मुंबई 86/5 के स्कोर पर है. अब देखने वाली बात होगी की मुंबई मैच में वापसी कर पाती है या फिर इंटरनेशनल प्लेयर्स से सजी इस टीम को हार का सामना करना पड़ता है.

ये भी पढ़ें: Virender Sehwag Net Worth: नेटवर्थ में बड़े-बड़े क्रिकेटर्स को मात देते हैं वीरेंद्र सहवाग, जानें कहां से होती है आज भी मोटी कमाई

sports news in hindi cricket news in hindi Rohit Sharma ranji trophy रणजी ट्रॉफी
      
Advertisment