वेस्टइंडीज पर जीत के बाद रोहित शर्मा ने कहा, ऑस्ट्रेलिया में प्रतिस्पर्धा बिल्कुल अलग होगी

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया दौरा निश्चित तौर पर चुनौतीपूर्ण होगा और प्रतिस्पर्धा बिल्कुल अलग होगी.

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
सेमीफाइनल में हार को लेकर रोहित शर्मा ने यूं बयां किया अपना दर्द

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा (फाइल फोटो)

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज में मिली जीत के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया दौरा निश्चित तौर पर चुनौतीपूर्ण होगा और प्रतिस्पर्धा बिल्कुल अलग होगी. रोहित की कप्तानी में भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 3-0 से जीत हासिल की है.

Advertisment

भारतीय टीम अब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी. ऐसे में वहां होने वाली सीरीज में भारत के प्रदर्शन पर रोहित ने कहा, 'एक टीम के तौर पर हम ऑस्ट्रेलिया दौरे का इंतजार कर रहे हैं. पिछली बार हमने टी-20 सीरीज खेली थी और उसमें जीत हासिल की थी. ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ उसी के घर में खेलना बेहद चुनौतीपूर्ण है. हर बार इस दौरे पर एक खिलाड़ी और एक टीम के रूप में आपकी क्षमता की परीक्षा होती है. हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है और ऐसे टूर्नामेंट में जीत हासिल करने से आपका आत्मविश्वास भी बढ़ता है.'

रोहित ने कहा, 'हमें अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखना है. आप जब तक खेलते रहते हैं, कहानी चलती रहती है. ऐसे में हमें नई शुरुआत करनी है. हमें वेस्टइंडीज के खिलाफ यहां खेली गई सीरीज से जो आत्मविश्वास मिली है, उसे हम ऑस्ट्रेलिया लेकर जाएंगे.'

चेन्नई में रविवार को खेले गए तीसरे टी-20 मैच में भारत ने छह विकेट से जीत हासिल की. इस मैच में शिखर धवन ने 92 और ऋषभ पंत ने 58 रनों की शानदार पारी खेलते हुए भारतीय टीम को वेस्टइंडीज की ओर से मिले 182 रनों के लक्ष्य तक पहुंचाया.

ऐसे में धवन और ऋषभ की फॉर्म में हुई वापसी पर रोहित ने कहा, 'धवन और ऋषभ का अपनी फॉर्म में वापस आना टीम के लिए बेहद अच्छा है, खासकर ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए. मुझे लगता है कि धवन विशेष रूप से सीमित ओवरों के क्रिकेट प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. वनडे सीरीज में उन्होंने अच्छा खेला था. ऋषभ के अंदर अब स्कोर करने की भूख नजर आ रही है. वह अब दबाव को सही तरीके से झेल पा रहे हैं.'

Source : IANS

Cricket क्रिकेट west indies Australia Tour of India ऑस्ट्रेलिया Rohit Sharma australia india vs australia वेस्टइंडीज रोहित शर्मा
      
Advertisment