दक्षिण अफ्रीका दौरा शुरू होने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लगा है। हाल ही में टेस्ट टीम के उप-कप्तान बनाए गए रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। रोहित को मुंबई में अभ्यास करते हुए चोट लगी है, जिसके कारण वह टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। इंडिया ए के साथ दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गए प्रियांक पांचाल को भारतीय टीम में शामिल किया गया है।
एक हफ्ते से मुंबई में अभ्यास कर रहे रोहित बल्लेबाजी करते समय चोटिल हो गए। चोट काफी गंभीर बताई जा रही है। बीते रविवार को ही रोहित ने परेशानी की शिकायत की थी और सोमवार को जांच के बाद फिजियो को पता चला कि रोहित की चोट गंभीर है।
टीम के सलामी बल्लेबाज प्रियांक ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका में इंडिया ए टीम की कप्तानी की थी और तीन पारियों में 120 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 96 रनों की अपनी सर्वोच्च पारी खेली थी। वह अब तक गुजरात के लिए 100 मैच खेल चुके हैं और 45.52 की औसत से 7,011 रन बना चुके हैं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS