New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/12/29/5-39.jpg)
rohit sharma praise virat kohli after his 76 runs innings in centurion( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
rohit sharma praise virat kohli after his 76 runs innings in centurion( Photo Credit : Social Media)
Virat Kohli Rohit Sharma Viral Video : साउथ अफ्रीका ने भारतीय क्रिकेट टीम को सेंचुरियन में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट में मेहमान टीम इंडिया को 1 पारी और 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही भारतीय टीम का 32 साल पुराना सपना भी चकनाचूर हो गया. मगर, इस बीच सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा और विराट कोहली की एक प्यारा सा वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जो इस हार से मिले जख्मों पर मरहम का काम कर सकता है...
रोहित ने विराट की पारी को सराहा
सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने अपनी निराशाजनक बल्लेबाजी से फैंस का दिल तोड़ दिया. मगर, इस बीच जहां पहली पारी में केएल राहुल ने शतक लगाया वहीं, दूसरी पारी में विराट कोहली ने 76 रनों की अहम पारी खेली. जी हां, चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए विराट ने कहने को भले ही 76 रन बनाए, मगर वह आखिर तक क्रीज पर टिके रहे और वह आउट होने वाले 10वें बल्लेबाज थे. ऐसे में उनकी ये पारी भले ही भारत को जीत ना दिला सकी हो, लेकिन पॉजिटिव इंटेंट शो करती है. ऐसे में जब आउट होने के बाद विराट पवेलियन लौटे, तो रोहित शर्मा ने उनका तालियों से स्वागत किया और पीठ थपथपाकर उनका हौसला भी बढ़ाया. इस वीडियो में रविचंद्रन अश्विन भी हैं, जो ठीक रोहित की तरह कोहली को चियर करते दिख रहे हैं.
Rohit Sharma appreciated Virat Kohli 🫶❤️ pic.twitter.com/QGrb0VSRFq
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) December 29, 2023
विराट कोहली ने रचा इतिहास
सेंचुरियन टेस्ट में भले ही भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा हो, मगर मुकाबले में विराट कोहली ने इतिहास रच दिया. दूसरी पारी में 28वां रन बनाते ही उन्होंने साल 2023 में 2000 इंटरनेशनल रन पूरे कर लिए. इसी के साथ वह 7वीं बार एक साल में 2000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए. कोहली ने 35 पारियां लीं. अकेले वनडे में ही विराट ने इस साल 1377 रन बना दिए. इसके अलावा कोहली ने 2000 से अधिक इंटरनेशनल रन बनाने के साथ ही कुमार संगकारा को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने ये कारनामा 6 बार किया था.
ये भी पढ़ें : IND vs SA : सेंचुरियन टेस्ट में भारत से हुई बड़ी चूक, 3 कारणों के चलते अफ्रीका के हाथों मिली हार
ये भी पढ़ें : WTC प्वॉइंट्स टेबल में भारत-पाकिस्तान को हुआ नुकसान, जानें कौन बना नंबर-1
Source : Sports Desk