देवधर ट्रॉफी में धोनी-युवी को नहीं मिली जगह, रोहित और पार्थिव बनें कप्तान

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। इंडिया ब्लू की कमान रोहित शर्मा को सौंपी गई है जबकि इंडिया रेड की कप्तानी पार्थिव पटेल करेंगे।

author-image
Soumya Tiwari
एडिट
New Update
देवधर ट्रॉफी में धोनी-युवी को नहीं मिली जगह, रोहित और पार्थिव बनें कप्तान

अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने प्रोफेसर डी.बी. देवधर ट्रॉफी के लिए इंडिया 'ब्लू' और इंडिया 'रेड' टीम की घोषणा कर दी है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। इंडिया ब्लू की कमान रोहित शर्मा को सौंपी गई है जबकि इंडिया रेड की कप्तानी पार्थिव पटेल करेंगे।

Advertisment

कबसे कब तक खेली जायेगी सीरीज

इंडिया 'ब्लू' और इंडिया 'रेड' टीमों का मुकबला विजय हजारे ट्रॉफी-2017 की विजेता टीम तमिलनाडु से होगा। यह टूर्नामेंट विशाखापट्टनम में 25 से 29 मार्च तक खेला जाएगा। इसमें इंडिया रेड, इंडिया ब्लू के अलावा विजय हजारे ट्रॉफी चैंपियन तमिलनाडु टीम के बीच ट्राई सीरीज खेली जाएगी।

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus: रांची टेस्ट ड्रॉ रहा मगर क्या पुजारा भारत को यह मैच जिता सकते थे

इस टूर्नामेंट के लिए इंडिया 'ब्लू' टीम की कमान रोहित शर्मा और इंडिया 'रेड' टीम की कमान पार्थिव पटेल को दी गई है। वहीं झारखंड टीम के कप्तान रहे महेंद्र सिंह धोनी और पंजाब की ओर से खेले युवराज सिंह को टीम में जगह नहीं मिली है।

वहीं शिखर धवन और अक्षर पटेल भी देवधर ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आएंगे।देवधर ट्रॉफी में चयनकर्ताओं ने हरभजन सिंह, अंबाती रायडू, रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले खिलाड़ियों के लिए अपनी फॉर्म हासिल करने का ये अच्छा मौका होगा।

यह भी पढ़ें- अश्विन को पछाड़ रवीन्द्र जडेजा बनें दुनिया के नंबर एक ICC टेस्ट गेंदबाज

इंडिया 'ब्लू' टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), मनदीप सिंह, श्रेयस अय्यर, अंबाती रायडू, मनोज तिवारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, हरभजन सिंह, कृनाल पंड्या, शाहबाज नदीम, सिद्धार्थ कौल, शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्ण, पंकज राव।

इंडिया 'रेड' टीम : पार्थिव पटेल (कप्तान और विकेटकीपर), शिखर धवन, मनीष पांडे, मयंक अग्रवाल, केदार जाधव, इशांक जग्गी, गुरकीरत मान, अक्षर पटेल, अक्षय कर्णेवर, अशोक दिंडा, कुलवंत खेजरोलिया, धवल कुलकर्णी, गोविंदा पोद्दार।

(इनपुट आईएएनएस से)

Source : News Nation Bureau

Parthiv Patel MS Dhoni Deodhar Trophy 2017 Rohit Sharma Yuvraj Singh
      
Advertisment