/newsnation/media/post_attachments/images/2021/01/15/rohit-catch-100.jpg)
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया( Photo Credit : फाइल फोटो)
ब्रिस्बेन का टेस्ट शुरू हो गया है और ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सीरीज एक से एक से बराबर है और ब्रिस्बेन के मैच का नतीजा ही साफ कर पाएगा कि किसके खाते में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जाने वाली है. ब्रिस्बेन में एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया के तूफानी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का बल्ला शांत रहा लेकिन सुर्खियां रोहित शर्मा की कैच ने बटोरी.
दरअसल, ब्रिस्बेन टेस्ट के पहले ओवर में डेविड वॉर्नर को मोहम्मद सिराज एक रन पर पवेलियन भेज दिया. सिराज की गेंद को डेविड वॉर्डर डिफेंस करना चाहते थे लेकिन तभी गेंद से एंगल बदला और बहारी किनरा लगा और गेंद स्लिप्स की तरफ गई. पहली स्लिप पर चेतेश्वर पुजारा खड़े थे लेकिन गेंद उनके तक पहुंचती कि बीच में रोहित शर्मा ने सुपरमैन की तरह डाइव लगाते हुए जमीन से कुछ इंच ऊपर हैरतअंगेज कैच को लपक लिया.
One of the finest catch of the series from a slip fielder, well done Rohit Sharma.pic.twitter.com/84iRwrfnjK
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 15, 2021
रोहित शर्मा के इस कैच के बाद उनके फैंस ने जमकर सोशल मीडिया पर इस कैच की तारीफ कर रहे हैं जबकि इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि टीम इंडिया के कई खिलाड़ी चोटिल हैं और ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में टीम इंडिया ऐसे गेंदबाजों के साथ खेल रही है जिनके पास टेस्ट का अनुभव नहीं है. टीम इंडिया ने ब्रिस्बेन टेस्ट के लिए मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, टी नटराजन और वॉशिंगटन सुंदर को मौकी दिया है. अब देखना होगा कि भारत की इस युवा टीम का प्रदर्शन ब्रिस्बेन में कैसा होता है.
That is some start. Lovely length from Siraj, lovely catch by Rohit.
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) January 15, 2021
Source : Sports Desk