Advertisment

Ind Vs Aus : रोहित शर्मा ने पकड़ा जमीन से कुछ इंच ऊपर हैरतअंगेज कैच, देखें वीडियो

ब्रिस्बेन का टेस्ट शुरू हो गया है और ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.

author-image
Ankit Pramod
एडिट
New Update
Rohit catch

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

ब्रिस्बेन का टेस्ट शुरू हो गया है और ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सीरीज एक से एक से बराबर है और ब्रिस्बेन के मैच का नतीजा ही साफ कर पाएगा कि किसके खाते में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जाने वाली है. ब्रिस्बेन में एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया के तूफानी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का बल्ला शांत रहा लेकिन सुर्खियां रोहित शर्मा की कैच ने बटोरी.

दरअसल, ब्रिस्बेन टेस्ट के पहले ओवर में डेविड वॉर्नर को मोहम्मद सिराज एक रन पर पवेलियन भेज दिया. सिराज की गेंद को डेविड वॉर्डर डिफेंस करना चाहते थे लेकिन तभी गेंद से एंगल बदला और बहारी किनरा लगा और गेंद स्लिप्स की तरफ गई. पहली स्लिप पर चेतेश्वर पुजारा खड़े थे लेकिन गेंद उनके तक पहुंचती  कि बीच में रोहित शर्मा ने सुपरमैन की तरह डाइव लगाते हुए जमीन से कुछ इंच ऊपर हैरतअंगेज कैच को लपक लिया.

रोहित शर्मा के इस कैच के बाद उनके फैंस ने जमकर सोशल मीडिया पर इस कैच की तारीफ कर रहे हैं जबकि इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि टीम इंडिया के कई खिलाड़ी चोटिल हैं और ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में टीम इंडिया ऐसे गेंदबाजों के साथ खेल रही है जिनके पास टेस्ट का अनुभव नहीं है. टीम इंडिया ने ब्रिस्बेन टेस्ट के लिए मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, टी नटराजन और वॉशिंगटन सुंदर को मौकी दिया है. अब देखना होगा कि भारत की इस युवा टीम का प्रदर्शन ब्रिस्बेन में कैसा होता है.

Source : Sports Desk

david-warner Mohammad Siraj Rohit Sharma ind-vs-aus
Advertisment
Advertisment
Advertisment