logo-image

इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट से रोहित शर्मा बाहर, बुमराह करेंगे कप्तानी

क्रिकेट फैंस भी इस बात को लेकर इंतजार कर रहे थे कि रोहित पांचवें टेस्ट में खेल भी पाएंगे या नहीं, लेकिन बुमराह को इस मैच की कप्तानी सौंप दी गई है.

Updated on: 29 Jun 2022, 06:46 PM

मुंबई:

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पांचवें टेस्ट में इंग्लैंड (5th Test in England) के खिलाफ बाहर हो गए हैं. उनकी जगह तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भारतीय टीम की कमान सौंपी गई है. टीम इंडिया अगले महीने की पहली तारीख से इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में भिड़ने वाली है. टीम के हिटमैन ओपनर और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कोरोना से संक्रमित होने के बाद वह पांचवें टेस्ट से बाहर हो गए हैं. क्रिकेट फैंस भी इस बात को लेकर इंतजार कर रहे थे कि रोहित पांचवें टेस्ट में खेल भी पाएंगे या नहीं, लेकिन बुमराह (Jasprit Bumrah) को इस मैच की कप्तानी सौंप दी गई है. हालांकि विराट कोहली (virat Kohli) को लेकर भी चर्चा चल रही थी कि वह टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे, लेकिन दो दिन पहले उनके कोच राजकुमार शर्मा इन अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया था.