/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/02/rohitsharmapc-52.jpg)
Rohit Agarkar PC( Photo Credit : Twitter)
Rohit-Agarkar PC : टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर इस वक्त मुंबई में बीबीसीसीआई के ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए कुछ ही दिन पहले टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान हुआ है. ऐसे में दोनों टी20 वर्ल्ड कप 2024 से जुड़ी सभी सवालों के जवाब दे रहे हैं. वहीं जब रोहित शर्मा से पूछा गया कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल या फिर विराट कोहली कौन ओपनिंग करेगा. इसके जवाब में रोहित ने कहा कि वह सभी विकल्प के लिए तैयार हैं. ऐसे में यह अब यह कयास लगाए जा रहे हैं कि T20 World Cup 2024 में टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं.
इसके अलावा इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सबसे पहला सवाल केएल राहुल को लेकर किया गया कि उन्हें मेगा इवेंट के लिए टीम में क्यों नहीं चुना गया है? इसपर जवाब देते हुए रोहित शर्मा ने बताया कि, "राहुल टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी कर रहे हैं, हम मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज की तलाश में थे. हमें लगता है कि संजू में लोअर ऑर्डर में बल्लेबाजी करने की क्षमता है. यह उन जगहों के बारे में है, जिन्हें हमें भरने की जरूरत है, पंत का सपोर्ट करने के पीछे यही सोच है और सैमसन."
रिंकू सिंह को लेकर भी हुआ बड़ा खुलासा
इसके अलावा रिंकू सिंह को लेकर भी सवाल किया गया. अगरकर ने बताया, 'रिंकू सिंह के संबंध में हमें बहुत विचार करना पड़ा और ये शायद हमारे लिए बहुत कठिन फैसला रहा. उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है और शुभमन गिल ने भी कुछ गलत नहीं किया है. ये सब कॉम्बिनेशन पर निर्भर करता है. अब हमारे पास 2 रिस्ट स्पिन गेंदबाज हैं, जिससे रोहित के सामने ज्यादा विकल्प मौजूद होंगे. इसे खराब किस्मत कहा जा सकता है. रिंकू को रिजर्व खिलाड़ियों में रखा गया है, जो बताता है कि वो 15 प्लेयर्स के स्क्वाड में जगह बनाने के बहुत करीब थे. हालांकि आखिरी में हम केवल 15 खिलाड़ियों को चुन सकते थे.'
टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
ट्रैविलिंग रिजर्व-
रिंकू सिंह, शुभमन गिल, खलील अहमद और आवेश खान