logo-image

Rohit Sharma : रोहित शर्मा ने धर्मशाला में लगाई 48वीं सेंचुरी, लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी

Rohit Sharma : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने धर्मशाला टेस्ट में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए शतक पूरा कर लिया है. इसी के साथ उन्होंने कई रिकॉर्ड्स भी अपने नाम कर लिए हैं...

Updated on: 08 Mar 2024, 12:10 PM

नई दिल्ली:

Rohit Sharma Century : भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे धर्मशाला टेस्ट में रोहित शर्मा नाम का तूफान आ गया है. भारतीय कप्तान रोहित ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए धर्मशाला में 32वां टेस्ट शतक जड़ दिया है. हिटमैन की इस पारी ने ना केवल टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचाया है, बल्कि रिकॉर्ड्स की झड़ी भी लगा दी है. आइए आपको Rohit Sharma के आंकड़ों के बारे में बताते हैं, जो इस शतक के साथ उनके नाम के साथ जुड़ गए हैं. 

रोहित शर्मा का कमाल का शतक

धर्मशाला में खेले जा रहे टेस्ट मैच में टीम इंडिया कमाल का प्रदर्शन कर रही है. खेल के दूसरे दिन भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने 155 गेंदों में शतक जड़ दिया है. उन्होंने अपनी इस पारी में 13 चौके लगाए और 3 छक्के भी जड़े और उनका स्ट्राइक रेट 63.75 से रन बनाए हैं. रोहित के तुरंत बाद ही शुभमन गिल ने भी सेंचुरी जड़ दी है. 

1- साल 2019 से शुरू हुई वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंदर रोहित शर्मा ने 9वां शतक लगा दिया है. जबकि भारत की ओर से अब तक कोई दूसरा बल्लेबाज 4 से अधिक सेंचुरी नहीं लगा सकी है. हिटमैन ने WTC के दौरान खेली गई 54 पारियों में 9 शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं. 

2- इंटरनेशनल क्रिकेट में एक्टिव प्लेयर्स में सबसे अधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट :

1)विराट कोहली - 80
2) डेविड वार्नर - 49
3)रोहित शर्मा - 48*
4) जो रूट - 47
5) केन विलियमसन - 45

3- 2019 के बाद से उनके टेस्ट करियर में क्या अविश्वसनीय बदलाव आया है और उन्होंने इस दौरान 12वां टेस्ट शतक लगाया है. 

4- 2021 से भारत के लिए सबसे अधिक शतक  लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट :-

6 - रोहित शर्मा
4 - शुभमन गिल
3 - रविंद्र जडेजा
3 - यशस्वी जैस्वाल
3 - ऋषभ पंत

5- इंग्लैंड के खिलाफ बतौर ओपनर सबसे अधिक शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.

4 - सुनील गावस्कर
4 - रोहित शर्मा
3- विजय मर्चेंट
3-मुरली विजय
3- केएल राहुल

6- इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट :-

49 - डेविड वार्नर
45 - सचिन तेंदुलकर
43 - रोहित शर्मा
42 - क्रिस गेल
41 - सनथ जयसूर्या
40 - मैथ्यू हेडन

7- इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट :-

100 - सचिन तेंदुलकर
80-विराट कोहली
48 - राहुल द्रविड़
48 - रोहित शर्मा
38 - वीरेंद्र सहवाग
38 - सौरव गांगुली