Advertisment

वाह हिटमैन वाह, रोहित शर्मा ने इस मामले में डॉन ब्रैडमैन का भी रिकॉर्ड तोड़ा

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने यहां रांची में खेली गई पहली पारी में 212 रनों की शानदार पारी खेली.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
वाह हिटमैन वाह, रोहित शर्मा ने इस मामले में डॉन ब्रैडमैन का भी रिकॉर्ड तोड़ा

दोहरा शतक जड़ने के बाद ईश्वर को धन्यवाद करते हुए रोहित शर्मा( Photo Credit : https://twitter.com/ICC)

Advertisment

भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने घरेलू मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ औसत के मामले में दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन को भी पीछे छोड़ दिया है. रोहित ने यहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार को 255 गेंदों पर 212 रन की दोहरी शतकीय पारी खेली.

ये भी पढ़ें- DMRC ने तैयार किया पूरा प्लान, अब दिल्ली वालों को सैर कराएगी बिना ड्राइवर वाली मेट्रो

रोहित शर्मा ने इस दौरान 28 चौके और चार छक्के लगाए. रोहित ने 249 गेंदों पर अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक लगाया. टेस्ट में अपना पहला दोहरा शतक लगाने वाले रोहित की घरेलू मैदान पर 10 या उससे ज्यादा की पारियों में अब टेस्ट औसत 99.84 हो गई है. वहीं, ब्रैडमैन की घरेलू मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में औसत 98.22 थी.

ये भी पढ़ें- यूपी: सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

रोहित घर में अब 18 पारियों में 1298 रन बना चुके हैं, जिसमें छह शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं. रोहित टेस्ट और वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित से पहले सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और क्रिस गेल यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं.

Source : आईएएनएस

Sir don Bradman Cricket News Rohit sharma double century rohit sharma records Records Of Rohit Sharma Rohit Sharma Don Bradman
Advertisment
Advertisment
Advertisment