/newsnation/media/media_files/2025/02/20/GeXGNSbnwmu60yscKWM0.jpeg)
Rohit Sharma drops catch to deny Axar Patel hat-trick during IND vs BAN champions trophy 2025 Photograph: (Social media)
Rohit Sharma Drop Catch During IND vs BAN Match: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम अपना पहला मैच खेलने मैदान पर उतरी है. भारतीय गेंदबाजों ने मजबूत शुरुआत दिलाई. लेकिन, मैच के दौरान जब भारतीय स्पिनर अक्षर पटेल हैट्रिक पर थे, तभी रोहित शर्मा के हाथ से एक आसान सा कैच छूट गया, जिसके बाद हिटमैन खुद से बहुत निराश दिखे.
रोहित शर्मा के हाथ से छूटा कैच
बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे मैच में भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन शुरुआत की है. इस दौरान बांग्लादेश की पारी के 9वें ओवर में अक्षर पटेल ने लगातार 2 गेंदों पर 2 विकेट लिए और तनजीद हसन और मुशफिकुर रहीम को आउट किया.
इसके बाद अक्षर ने जाकिर अली को एक फ्लाइटेड बॉल फेंकी, जिससे बाहरी किनारा लगा और गेंद सीधे रोहित शर्मा के पास तो गई, लेकिन हिटमैन कैच लेने से चूक गए. जी हां, अक्षर की हैट्रिक गेंद पर, रोहित ने 2 स्लिप और एक लेग स्लिप लगाई, लेकिन जब बॉल उनके पास आई, तो वह कैच नहीं ले पाए और इसी वजह से अक्षर चैंपियंस ट्रॉफी में हैट्रिक लेने से चूक गए.
If you want to abuse rohit sharma here is the video :pic.twitter.com/FC7yPqHDcD
— Rathore (@exBCCI_) February 20, 2025
Rohit Sharma apologising to Axar Patel. pic.twitter.com/TwjVWkZgYO
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 20, 2025
खुद से नाराज दिखे रोहित
बांग्लादेशी बल्लेबाज जाकिर अली का कैच छूटने के चलते अक्षर पटेल की हैट्रिक नहीं हो पाई. गेंदबाज तो निराश हुआ ही, लेकिन उससे भी अधिक रोहित शर्मा निराश दिखे. उन्होंने लाइव मैच के दौरान ग्राउंड पर जोर-जोर से हाथ मारा और बाद में हाथ जोड़कर अक्षर से माफी भी मांगी.
भारत की मजबूत शुरुआत
बांग्लादेश के साथ खेले जा रहे मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करने मैदान पर उतरी है. इस मैच में रोहित एंड कंपनी ने भारतीय गेंदबाजों ने अच्छी शुरुआत की है. 3 बल्लेबाजों को जीरो पर आउट किया है. 35 रन के स्कोर पर ही बांग्लादेश ने 5 विकेट चटका दिए थे. हालांकि, बांग्लादेशी बल्लेबाज ने पारी को संभालते हुए पार्टनरशिप (खबर लिखे जाने तक) बना रहे हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs BAN: 'फेवरेटिज्म पीक पर है', अर्शदीप से पहले हर्षित राणा को मौका मिलने पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन