सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में अपना सर्वाधिक स्कोर बनाया लेकिन वह शतक बनाने से चूक गए।
रोहित ने लोकेश राहुल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए टीम को मजबूत शुरूआत दिलाई। रोहित हालांकि 83 रन बनाकर आउट हुए।
इससे पहले तक रोहित ने कोलंबो में अगस्त 2015 में श्रीलंका के खिलाफ 79 रन बनाए थे। इससे भी पहले उन्होंने फरवरी 2014 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 72 रन बनाए थे।
हालांकि, उन्होंने यह पारियां मध्य क्रम पर बल्लेबाजी करते वक्त खेली थी।
लॉर्ड्स में गुरूवार को खेली पारी उन्होंने ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में खेली। रोहित ने 2019 से टेस्ट में ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर खेलना शुरू किया है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS