विशाखापट्टनम में रोहित शर्मा रच सकते हैं इतिहास, धोनी का महारिकॉर्ड तोड़ने का मौका

Rohit Sharma : भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अगर वाइजैक टेस्ट जीतते हैं, तो वह महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ सकते हैं...

author-image
Sonam Gupta
New Update
34

rohit sharma record( Photo Credit : Social Media)

Rohit Sharma : भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 2 फरवरी से विशाखापट्टनम में खेला जाने वाला है. इस मैच में टीम इंडिया बेस्ट प्रदर्शन के साथ आकर जीत हासिल करना चाहेगी. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इतिहास रचने वाइजैक टेस्ट में उतरेंगे. उनके पास पूर्व भारतीय दिग्गज कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ने का मौका है. जी हां, वह इस मैच को जीतने के साथ ही भारत के सबसे अधिक मैच जीतने वाले तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे.

Advertisment

रोहित शर्मा रच सकते हैं इतिहास

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अब तक 295 मुकाबले जीते हैं. वहीं, पूर्व कप्तान एमएस धोनी भी उन्हीं के बराबर यानि 295 मैच जीत चुके हैं. ऐसे में अब यदि रोहित शर्मा अगर इस मैच को जीत लेते हैं, तो वह सबसे अधिक मैच जीतने वाले तीसरे भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे. हालांकि, इस लिस्ट में सबसे ऊपर विराट कोहली का नाम है, जिन्होंने 313 मैच जीते हैं और दूसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर का नाम है, जिन्होंने 307 मैच जीते हैं. भारत के लिए सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले खिलाड़ी

313 जीत- विराट कोहली

307 जीत- सचिन तेंदुलकर
295 जीत- रोहित शर्मा
295 जीत- एमएस धोनी
227 जीत- युवराज सिंह

कैसा है भारत का विशाखापट्टनम में ट्रैक रिकॉर्ड

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच विशाखापट्टनम के डॉक्टर RY राजशेखर रैड्डी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान पर अब तक भारतीय टीम ने 2 मैच खेले हैं और दोनों ही मैचों में टीम इंडिया को जीत मिली है. पहला मैच 2016 में खेला गया था, जब भारत-इंग्लैंड का आमना-सामना हुआ था और टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी. वहीं, दूसरा टेस्ट 2019 में साउथ अफ्रीका और भारत के बीच हुआ था, जहां टीम इंडिया ने बड़ी जीत अपने नाम की थी. यानि इस मैदान पर टीम इंडिया का विनिंग प्रतिशत बेहतरीन है.

दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया : रोहित शर्मा, शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, केएस भरत, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह, आवेश खान, रजत पाटीदार, सरफराज खान, वाशिंगटन सुंदर, सौरभ कुमार.

ये भी पढ़ें : Shikhar Dhawan : बेटे को लेकर धवन हुए इमोशनल, बोले- काश मैं उसे गले लगा पाता...

Source : Sports Desk

MS Dhoni Part of most Wins for India cricket hindi news Part of most International Wins for India india-vs-england sports news in hindi india vs england 2nd test Team India
      
Advertisment