Rohit Sharma : रोहित शर्मा भी हुए रिंकू सिंह के फैन, बताई उनकी सबसे बड़ी ताकत

Rohit Sharma On Rinku Singh : अफगानिस्तान के साथ खेले गए तीसरे टी-20 मैच में रोहित शर्मा और रिंकू सिंह ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर इतिहास रचा. हिटमैन रिंकू की बल्लेबाजी से काफी खुश दिखे और उन्होंने कहा...

Rohit Sharma On Rinku Singh : अफगानिस्तान के साथ खेले गए तीसरे टी-20 मैच में रोहित शर्मा और रिंकू सिंह ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर इतिहास रचा. हिटमैन रिंकू की बल्लेबाजी से काफी खुश दिखे और उन्होंने कहा...

author-image
Sonam Gupta
New Update
Rohit Sharma On Rinku Singh

Rohit Sharma On Rinku Singh( Photo Credit : Social Media)

Rohit Sharma On Rinku Singh : अफगानिस्तान के साथ बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने कमाल की बल्लेबाजी की. उन्होंने अपने T20I करियर का पांचवां शतक लगाया और सुपर ओवर में टीम इंडिया को रोमांचक जीत दिलाई. हिटमैन को रिकॉर्डतोड़ पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी दिया गया, जिसके बाद उन्होंने तूफानी बल्लेबाज रिंकू सिंह को लेकर भी बयान दिया. तो आइए आपको बताते हैं हिटमैन ने क्या-क्या कहा...

Advertisment

Rohit Sharma ने क्या कहा?

भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले में रोहित शर्मा और रिंकू सिंह ने 5वें विकेट के लिए 190 रनों की नाबाद साझेदारी हुई, जो एक रिकॉर्ड भी है. प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने के बाद रोहित शर्मा ने रिंकू सिंह की भी सराहना की. पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में रोहित शर्मा ने कहा, “पिछले कुछ वक्त से उसने जिस भी सीरीज में खेला है, हर एक में साबित किया है कि वह बल्ले से क्या-क्या कर सकता है. वह बहुत शांत है और अपनी पावर को अच्छी तरह जानता है. वह उम्र के साथ निखर रहा है और वही कर रहा है जो उससे उम्मीद की जाती है और उसने भारत के लिए यकीनन अच्छा प्रदर्शन किया है. यह आगे बढ़ने वाली टीम के लिए अच्छे संकेत हैं, बैकएंड पर ऐसा कोई व्यक्ति चाहता था और हम जानते हैं कि उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में क्या किया है और उन्होंने इसे टीम इंडिया में भी करके दिखाया है.”

ये भी पढ़ें : What Is Super Over : क्या होता है सुपर ओवर? यहां मिलेगी नियम से जुड़ी सारी जानकारी...

रोहित शर्मा और रिंकू सिंह की पार्टनरशिप ने बनाया रिकॉर्ड

अफगानिस्तान के साथ खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले में एक वक्त था, जब टीम इंडिया का स्कोर 22/4 था. यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, शिवम दुबे और संजू सैमसन सस्ते में आउट हो गए थे. लेकिन, इसके बाद सबने देखा हिटमैन शो और उनका पूरा साथ दिया रिंकू सिंह ने. रोहित शर्मा और रिंकू सिंह ने मिलकर 5वें विकेट के लिए 190 रनों की कमाल की पार्टनरशिप की और रिकॉर्ड बना दिया. जी हां, यह भारत के लिए T20I क्रिकेट में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है. इससे पहले रिकॉर्ड संजू सैमसन और दीपक हुड्डा के नाम था, जिन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 2022 में 176 रन की पार्टनरशिप की थी.

Source : Sports Desk

India vs Afghanistan T20 rohit sharma news Rinku Singh cricket news in hindi rinku singh latest news Rohit Sharma Rinku Singh
Advertisment