रोहित शर्मा टी-20 में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बने, 4 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज

रोहित शर्मा अपनी पारी के दौरान 11 रन बनाते ही भारत के लिए टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. रोहित के अब 86 मैचों में 2203 रन हो गए हैं.

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
रोहित शर्मा टी-20 में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बने, 4 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज

रोहित शर्मा (फाइल फोटो)

सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित शर्मा ने मंगलवार को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में वेस्टइंडीज के साथ खेले जा रहे दूसरे टी-20 मैच में यह उपलब्धि हासिल की.

Advertisment

रोहित अपनी पारी के दौरान 11 रन बनाते ही भारत के लिए टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. रोहित के अब 86 मैचों में 2203 रन हो गए हैं. उन्होंने मैच में 61 गेंदों में 111 रन की नाबाद शतकीय पारी में आठ चौके और सात छक्के लगाए.

उनसे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज थे.

रोहित से पहले विराट (2102), सुरेश रैना (1605), महेंद्र सिंह धोनी (1487) और युवराज सिंह (1177) ने टी-20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. शिखर धवन भी भारत की ओर से 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शामिल हो गए हैं.

रोहित का टी-20 में यह चौथा शतक है और वह टी-20 में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उनके बाद न्यूजीलैंड के कोलिन मुनरो हैं जिनके नाम तीन शतक दर्ज हैं.

रोहित ने इन चार शतकों में से तीन शतक भारत में बनाए हैं. उन्होंने ये तीन शतक उन मैदानों पर बनाए हैं जिसने पहली बार टी-20 मैच की मेजबानी की है. इनमें धर्मशाला, इंदौर और लखनऊ शामिल हैं.

और पढ़ें : INDvsWI: रोहित शर्मा का दिवाली गिफ्ट, लगाया रिकॉर्ड शतक, भारत को टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त

उन्होंने टी-20 में अब तक 19 बार 50 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं और वह ऐसा करना वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले विराट कोहली ने 18 बार 50 या उससे ज्यादा रन बनाए थे. रोहित के इस साल अब तक 69 छक्के हो गए हैं.

Source : IANS

Cricket भारत India vs West Indies west indies T20Is टी20 वर्ल्ड कप Ind Vs Wi Rohit Sharma T20 cricket Virat Kohli रोहित शर्मा
      
Advertisment