/newsnation/media/media_files/2025/11/25/rohit-sharma-2025-11-25-19-16-28.jpg)
rohit sharma
Rohit Sharma: आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के शेड्यूल का ऐलान हो चुका है. टूर्नामेंट की शुरुआत 7 फरवरी से होने वाली है. शेड्यूल के ऐलान के दौरान पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को आईसीसी ने एक खास जिम्मेदारी सौंपी है. टूर्नामेंट के शेड्यूल के ऐलान के दौरान जय शाह ने फैंस को सप्राइज दिया कि रोहित शर्मा को अपकमिंग टी-20 वर्ल्ड कप 2026 का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है. इस खबर से फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ गई है.
रोहित शर्मा ने 2024 में जिताया भारत को टी-20 वर्ल्ड कप
भारतीय क्रिकेट टीम ने 2007 में अपनी पहली टी-20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती थी. मगर, इसके 10 साल बाद रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका की मेजबानी में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में खिताबी जीत दर्ज की. खिताबी जीत दर्ज करने के बाद ही रोहित ने फटाफट फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा भी कर दी थी. मगर, इस बार टी-20 वर्ल्ड कप 2026 में वह ब्रांड एंबेसडर की भूमिका में नजर आने वाले हैं.
भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाएगा टूर्नामेंट
टी-20 वर्ल्ड कप 2026 की मेजबानी संयुक्त रूप से भारत और श्रीलंका को सौंपी गई है. टूर्नामेंट का आगाज 7 फरवरी से होगा, जिसका फाइनल मैच 8 मार्च को खेला जाएगा. इसके लिए भारत के 5 वेन्यू और श्रीलंका के 3 वेन्यू को सिलेक्ट किया गया है. भारत में दिल्ली, अहमदाबाद, चेन्नई, कोलकाता, मुंबई में टूर्नामेंट के मुकाबले खेले जाएंगे. वहीं, श्रीलंका में आर. प्रेमदासा, कैंडी और पल्लेकेले में मुकाबले खेले जाएंगे.
Venues for the ICC Men's #T20WorldCup 2026 have been locked in 🏟️ pic.twitter.com/e7NWZeDj8h
— T20 World Cup (@T20WorldCup) November 25, 2025
ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2026 Venue: भारत के ये 5 शहर करेंगे टी20 वर्ल्ड कप 2026 की मेजबानी, 7 फरवरी से होगा आगाज
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us