PHOTO : रोहित शर्मा ने ट्रैफिक पुलिसवाले को दिया ऐसा तोहफा, देखकर आप भी कहेंगे वाह...

Rohit Sharma : टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने एक फैन का दिन बना दिया है. फैन ने सोशल मीडिया पर उस तोहफे को शेयर भी किया है...

Rohit Sharma : टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने एक फैन का दिन बना दिया है. फैन ने सोशल मीडिया पर उस तोहफे को शेयर भी किया है...

author-image
Sonam Gupta
New Update
Rohit Sharma

Rohit Sharma( Photo Credit : Social Media)

Rohit Sharma : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा मैदान पर अपनी पावर हिटिंग से तो फैंस का दिल जीतते ही हैं, लेकिन मैदान के बाहर भी वह फैंस का दिल जीतना बखूबी जानते हैं. अफगानिस्तान के साथ खेली जा रही टी-20 सीरीज का दूसरा मैच इंदौर में खेला गया था. वहां, एक ट्रैफिक पुलिस अधिकारी हिटमैन का जबरा फैन निकला, लेकिन काम में मशरूफ रहने के चलते वह उनका ऑटोग्राफ नहीं ले सके. मगर, रोहित शर्मा को ये बात याद रही और लौटते हुए वह उस स्थानीय ट्रैफिक पुलिस अधिकारी का दिन बनाकर आए...

Rohit Sharma ने बनाया फैन का दिन

Advertisment

Rohit Sharma को अक्सर अपने फैंस का दिन बनाते देखा जाता है. उन्हें जब वक्त मिलता है, वह अपने फैंस को ऑटोग्राफ व फोटोग्राफ दिया करते हैं. ऐसा ही एक फैन मूमेंट इस वक्त सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. दरअसल, डांसिंग कॉपी नाम से फेमस रणजीत ने रोहित शर्मा से पिछली मुलाकात में ऑटोग्राफ मांगा था, लेकिन बदकिस्मती से उन्हें ऑटोग्राफ नहीं मिल पाया था. मगर, इस बार रोहित को वो याद था और उन्होंने ना केवल उनके लिए ऑटोग्राफ दिया बल्कि एक नोट भी लिखा, जो यकीनन शख्स के लिए बेहद खास होगा.

रणजीत ने सोशल मीडिया पर उस लेटर की फोटो शेयर की और लिखा- 'पिछली बार जब टीम इंडिया इंदौर आई थी, तब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा जी से मेरी मुलाकात हुई. मैंने उनसे ऑटोग्राफ का कहा,  लेकिन ड्यूटी के कारण उनसे में ले नहीं पाया. ये बात कप्तान को याद थी... इस बार जाते जाते वो इंडिया टीम के बस ड्राइवर सर को अपना आटोग्राफ़ ओर अपनी भावना मेरे प्रति प्यार को वो शब्दों में लिख कर गए और ड्राइवर सर को दे गए और कहा ये क्रेज़ी मेन रणजीत तक पहुंचा देना...कप्तान साहब आपके इस प्यार के लिए दिल से शुक्रिया .. खिलाड़ी सिर्फ़ खेल से महान नहीं बनता साथ-साथ ऐसी सोच ही उसको महान बनाती हे रोहित भाई you are the best.'

बैंगलोर में रोहित पर होंगी सबकी निगाहें

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अफगानिस्तान के साथ खेली जा रही टी-20 सीरीज के शुरुआती 2 मैचों में अब तक कुछ खास नहीं कर सके हैं और दोनों ही मैचों में शून्य पर आउट हुए हैं. अब सीरीज का तीसरा व आखिरी मुकाबला बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में रोहित वापसी कर बड़ी पारी खेलना चाहेंगे.

Source : News Nation Bureau

sports news in hindi cricket news in hindi Rohit Sharma Indian Cricket team रोहित शर्मा Rohit Sharma note for Indore Traffic cop rohit autograph photo इंदौर ट्रैफिक पुलिसकर्मी के लिए रोहित शर्मा का नोट रोहित का ऑटोग्राफ फोटो
Advertisment