/newsnation/media/media_files/2025/05/07/2avVdonGaw1Ta3i1yVfs.jpg)
Rohit Sharma Test Retirement Photograph: (Social Media)
Rohit Sharma Retirement: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. पिछले कुछ समय से टेस्ट में रोहित का प्रदर्शन खराब रहा था. वहीं उनकी कप्तानी में भी टीम इंडिया का टेस्ट में बुरा हाल रहा. अब रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने का फैसला किया है. रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करके इस बात की जानकारी दी है. रोहित ने अपने पोस्ट में लोगों के प्यार के लिए शुक्रिया कहा है.
Rohit Sharma ने इंस्टाग्राम पर दी रिटायरमेंट की जानकारी
रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम स्टोरी में अपनी टेस्ट रिटायरमेंट के बारे में जानकारी दी. रोहित ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, नमस्कार, मैं बस यह बताना चाहता हूं कि मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं. अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है. इतने सालों में मिले प्यार और समर्थन के लिए आप सभी का शुक्रिया. मैं वनडे फॉर्मेट में भारत का प्रतिनिधित्व करना जारी रखूंगा.
🚨 ROHIT SHARMA RETIRED FROM TEST CRICKET 🚨 pic.twitter.com/Yjtz8onaOr
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 7, 2025
इंग्लैंड दौरे पर नहीं जाएंगे रोहित शर्मा
रोहित की कप्तानी में भारत को घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 से टेस्ट सीरीज गंवानी पड़ी थी. इसके बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा. तभी से उनके टेस्ट टीम में बने रहने को लेकर सवाल उठाए जा रहे थे. अब रोहित शर्मा ने भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे से पहले जो आईपीएल 2025 के बाद जून में जानी है रिटायरमेंट का फैसला लिया है. इसका मतलब है कि इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम एक नए टेस्ट कप्तान के साथ जाएगी.
अब सिर्फ वनडे खेलेंगे रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद ही टी20 फॉर्मेट से रिटारमेंट ले ली थी. अब उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट को भी अलविदा कह दिया. अब रोहित शर्मा सिर्फ वनडे खेलेंगे और कप्तानी करेंगे.
भारत के लिए 24 टेस्ट मैचों में की कप्तानी
रोहित शर्मा ने टेस्ट के 24 मैचों में भारत की कप्तानी की है. उनकी कप्तानी में भारत ने 12 मैचों में जीत हासिल किया है. जबकि 9 मैचों में हार का सामना किया है. वहीं 3 मैच ड्रा रहा है. देखा जाए तो उनकी कप्तानी में टेस्ट में भारत का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल 2025 का सबसे रोमांचक मैच, जिसने क्रिकेट फैंस की रोक दी सांसें
यह भी पढ़ें: Virat Kohli को जोकर बुलाना राहुल वैद्य को पड़ा महंगा, इन 2 बड़े क्रिकेटर्स ने भी कर दिया अनफॉलो