Road Safety Series : आज श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला 

अपने पिछले मैच में वेस्टइंडीज लेजेंडस पर पांच विकेट से मिली जीत से उत्साहित श्रीलंका लेजेंडस आज दक्षिण अफ्रीका लेजेंडस के खिलाफ होने वाले अनएकैडमी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी20 के आठवें मैच में भी अपने उसी प्रदर्शन को जारी रखना चाहेगी.

अपने पिछले मैच में वेस्टइंडीज लेजेंडस पर पांच विकेट से मिली जीत से उत्साहित श्रीलंका लेजेंडस आज दक्षिण अफ्रीका लेजेंडस के खिलाफ होने वाले अनएकैडमी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी20 के आठवें मैच में भी अपने उसी प्रदर्शन को जारी रखना चाहेगी.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
Tillakaratne Dilshan

Tillakaratne Dilshan ( Photo Credit : IANS)

Sri Lanka Legends vs West Indies Legends LIVE : अपने पिछले मैच में वेस्टइंडीज लेजेंडस पर पांच विकेट से मिली जीत से उत्साहित श्रीलंका लेजेंडस रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आज दक्षिण अफ्रीका लेजेंडस के खिलाफ होने वाले अनएकैडमी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी20 के आठवें मैच में भी अपने उसी प्रदर्शन को जारी रखना चाहेगी. तिलकरत्ने दिलशान की अगुवाई वाली श्रीलंका लेजेंडस के लिए हालांकि अपने उसी फॉर्म जारी रखना आसान नहीं होगा क्योंकि उनके सामने जोंटी रोड्स की अगुवाई वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम होगी.

Advertisment

यह भी पढ़ें : IPL 2021 MIvsRCB : पहले मैच में क्‍या हो सकती है विराट कोहली और रोहित शर्मा की प्‍लेइंग XI

दक्षिण अफ्रीका ने पिछले साल कोरोना वायरस के कारण मैच के रोके जाने से पहले वेस्टइंडीज लेजेंडस को मात दी थी और अब टीम सोमवार को भी जीत दर्ज करके लगातार दूसरी जीत दर्ज करना चाहेगी. रोड्स के अलावा टीम के पास अलविरो पीटरसन, लॉयड नॉरिस जोन्स, लूट्स बोसमैन जैसे बल्लेबाज भी शामिल है. आलराउंडर जस्टिन केंप भी टीम के लिए अपनी भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. गेंदबाजी विभाग में टीम मखाया एनतिनी और नैंटी हेवार्ड के ऊपर निर्भर होगी. दूसरी तरफ, श्रीलंका लेजेंडस लगातार दूसरी जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. पिछले मैच में नाबाद 53 रन की मैच जिताऊ पारी खेलने वाले उपुल थरंगा एक बार फिर से अपने उसी फॉर्म को यहां भी जारी रखना चाहेंगे. बल्लेबाजी के साथ-साथ श्रीलंका लेजेंडस की गेंदबाजी भी मजबूत दिख रही है. टीम के पास अजंता मेंडिस, रंगना हेराथ और रसेल आर्नोल्ड जैसे गेंदबाज मौजूद हैं. परवेज महारूफ भी आलराउंडर की भूमिका में होंगे.

यह भी पढ़ें : IPL 2021 में पहली बार क्‍या होगा, जो अभी तक नहीं हुआ, जानिए 6 बड़ी बातें 

दक्षिण अफ्रीका लेजेंडस : जोंटी रोड्स (कप्तान), अल्वीरो पीटरसन, लॉयड नॉरिस जोन्स, लूट्स बोसमैन, गार्नेट क्रुगर, मखाया एनतिनी, मोंडे जोंडेकी, नैंटी हेवर्ड, रोजर टेलीमेक्स, थांडी ताशबाला, जस्टिन केंप, जेंडर डी ब्रुइन, एंड्रयू पुटीक, मोर्ने वेन विक.
श्रीलंका लेजेंड्स : तिलरत्ने दिलशान (कप्तान), चमारा सिल्वा, दुलंजना विजिनसिंघे, मलिंदा वारनपुरा, सनथ जयसूर्या, उपुल थरंगा, अजंता मेंडिस, धमिका प्रसाद, नुवान कुलसेकरा, रंगना हेराथ, थिलन तुषारा, चिंतक जयसिंघे, परवेज महारूफ, रसेल आर्नोल्ड, चमारा कपुगेदरा.

Source : IANS

South Africa srilanka Road safety world series
      
Advertisment