logo-image

Road Safety Series:PPE किट पहनकर रायपुर पहुंचे सचिन तेंदुलकर और युवराज

महान क्रिकेट सचिन तेंदुलकर और सिक्सर किंग युवराज सिंह एक बार फिर से क्रिकेट फैंस को खेलते हुए नजर आने वाले हैं.

Updated on: 03 Mar 2021, 01:08 PM

नई दिल्ली :

महान क्रिकेट सचिन तेंदुलकर और सिक्सर किंग युवराज सिंह एक बार फिर से क्रिकेट फैंस को खेलते हुए नजर आने वाले हैं. रोड सेफ्टी टूर्नामेंट के लिए दोनों खिलाड़ी रायपुर पहुंच गए हैं. रायपुर में पांच मार्च से रोड सेफटी शुरु होने वाली है. पिछले साल भी इस सीरीज का आयोजन मुंबई में हुआ था लेकिन कोरोना महामारी के कारण तुंरत इसको रोक दिया गया था. इस साल छह टीमें हिस्सा लेने वाली थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने अपना नाम हटा लिया है. अब भारत, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, वेस्ट इंडीज, श्रीलंका और बांग्लादेश के लैजेंड्स इस क्रिकेट लीग में हिस्सा लेने वाले हैं.

ये भी पढ़ें: Ms Dhoni को बनाया टी-20 वर्ल्ड कप टीम का कप्तान, इन खिलाड़ियों को किया शामिल

अब युवराज सिंह और सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट की है जिसमें दोनों ने मास्क पहना हुआ है. इसी के साथ सचिन तेंदुलकर और युवराज पीपीई किट पहने हुए भी दिख रहे हैं. इस दौरान इस फोटो के कैप्शन में लिखा गया है कि रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के लिए रायपुर पहुंच चुके हैं लेकिन खुद की सेफ्टी भी जरूर है, इसलिए मास्क लगाए.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Yuvraj Singh (@yuvisofficial)

टूर्नामेंट के मैच 5 से 21 मार्च के बीच रायपुर के शरीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे. मैचों का सीधा प्रसारण कलर्स सिनेप्लेक्स, रिश्ते सिनेप्लेक्स, कलस4 कन्नड़ा सिनेमा, वूट और जियो पर होगा. मैचों के लिए टिकट 23 फरवरी से बुकमाईशो डॉट कॉम पर उपलब्ध हो गई है..

ये भी पढ़ें: डेल स्टेन का बयान, IPL सिर्फ पैसों के लिए...PSL और दूसरी लीग ज्यादा बेहतर

5 मार्चल को भारत लैजेंड्स बनाम बांग्लादेश लीजेंड्स का मैच होने वाला है. 6 मार्च को श्रीलंका लैजेंड्स बनाम वेस्टइंडीज, 7 मार्च को इंग्लैंड लैजेंड्स बनाम बांग्लादेश, 8 मार्च को दक्षिण अफ्रीका लैजेंड्स बनाम श्रीलंका लैजेंड्स, 9 मार्च को भारत लैजेंड्स बनाम इंग्लैंड लैजेंड्स, 10 मार्च को बांग्लादेश लैजेंड्स बनाम श्रीलंका, 11 मार्च को इंग्लैंड लैजेंड्स बनाम दक्षिण अफ्रीका लैजेंड्स, 12 मार्च को बांग्लादेश बनाम वेस्ट इंडीज, 13 मार्च को भारत लैजेंड्स बनाम दक्षिण अफ्रीका लैजेंड्स, 14 मार्च को श्रीलंका बनाम इंग्लैंड, 5 मार्च को दक्षिण अफ्रीका लैजेंड्स बनाम बांग्लादेश, 6 मार्च को इंग्लैंड लैजेंड्स बनाम वेस्टइंडीज, 17 मार्च को सेमीफ़ाइनल 1, 18 मार्च को सेमीफाइनल 2. इसके साथ 21 मार्च को रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2021 फाइनल मैच होने वाला है.