Advertisment

SMAT 2023 : टी20 क्रिकेट के इतिहास में पहली बार बना ये रिकॉर्ड, रियान पराग ने किया ये कारनामा

SMAT 2023 : भारत के घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में युवा बल्लेबाज रियान पराग का बल्ले से पिछले 6 मैचों में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Riyan Parag

टी20 क्रिकेट के इतिहास में पहली बार बना ये रिकॉर्ड( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Riyan Parag Syed Mushtaq Ali Trophy 2023 : वनडे वर्ल्ड कप 2023 के घमासान के बीच भारत में घरेलू क्रिकेट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की भी शुरुआत हो चुकी है. इस टूर्नामेंट में असम के लिए खेल रहे रियान पराग ने टी20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. टी20 फॉर्मेट में खेली जाने वाली इस ट्रॉफी में असम और केरला के बीच मैच में रियान पराग ने सिर्फ 33 गेंदों में 57 रनों की नाबाद पारी खेली और इसी के साथ उन्होंने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है जो टी20 क्रिकेट इतिहास में अब तक कोई भी बल्लेबाज अपने नाम करने में सफल नहीं हुआ था. 

टी20 में लगातार छह पारियों में अर्धशतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी

रियान पराग अब टी20 क्रिकेट में लगातार 6 पारियों में 50 या उससे अधिक रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले 7 खिलाड़ियों ने टी20 में लगातार 5 फिफ्टी जड़े थे, लेकिन अब रियाग पराग ने छठा अर्धशतक जड़ उन्होंने सभी को पीछे छोड़ दिया है. रियान पराग ने बल्ले से जहां टी20 में ये बड़ा कीर्तिमान बनाया वहीं उन्होंने गेंद से भी इन सभी मैचों में कम से एक विकेट भी जरूर झटका है.

यह भी पढ़ें: MS Dhoni : 'कभी मत सोचना मेरी वाली अलग है', लड़कों को रिलेशनशिप के मामले में धोनी ने दिया खास ज्ञान

टी20 क्रिकेट में लगातार अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट

रियान पराग (असम) - 6 पारियां साल 2023 में

साल 2012, वीरेंद्र सहवाग (दिल्ली डेयरडेविल्स) - पांच पारियां

साल 2012 , हैमिल्टन मसाकाद्जा (जिम्बाब्वे) - पांच पारियां

साल 2017, कमरान अकमल (लाहौर व्हाइट्स) - पांच पारियां

साल 2018, जॉस बटलर (राजस्थान रॉयल्स) - पांच पारियां

साल 2018, डेविड वॉर्नर (सनराइजर्स हैदराबाद) - पांच पारियां

साल 2021, डीवोन कॉन्वे (न्यूजीलैंड और वेलिंग्टन) - पांच पारियां

 साल 2023, वेन माडसेन (डर्बीशायर) - पांच पारियां

अभी तक टूर्नामेंट में बना चुके सबसे ज्यादा रन

रियान पराग ने जहां छह लगातार पारियों में लगातार अर्धशतक लगाने के साथ अपने नाम एक वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज किया है. वहीं सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 में भी वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों बन गए हैं. पराग ने अब तक सात पारियों में 110 के शानदार औसत के साथ 440 रन बना चुके हैं. इस दौरान पराग का सर्वाधिक स्कोर 76 रनों का है.

Virender Sehwag cricket hindi news SMAT 2023 Six consecutive Fifty in t20 cricket news in hindi sports news in hindi riyan parag Six consecutive Fifty Plus Score T20 Innings World Cup 2023 Wayne Madsen Jos Buttler Syed Mushtaq Ali Trophy 2023
Advertisment
Advertisment
Advertisment