New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/04/23/risabh-pant-no-ball-controversy-47.jpg)
Risabh Pant No ball controversy ( Photo Credit : Twitter)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Risabh Pant No ball controversy ( Photo Credit : Twitter)
दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान ऋषभ पंत (DC captain Risabh Pant) की एक फैसले को लेकर सोशल मीडिया (Social Media) पर उनकी खूब आलोचना की जा रही है. कई यूजर्स उऩके द्वारा लिए फैसले को पूरी तरह गलत ठहरा रहे हैं. पंत ने अपने बल्लेबाज रोवमैन पॉवेल (Rovman powell) और कुलदीप यादव (Kuldeep yadav) को मैदान से बाहर बुलाने का इशारा किया, क्योंकि अंपायरों ने राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज ओबेद मैकॉय की चौथी गेंद को नो बॉल देने से इनकार कर दिया था.
यह भी पढ़ें : IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स का यह गेंदबाज उलझन में, टेस्ट क्रिकेट से ले सकते हैं संन्यास
राजस्थान रॉयल्स (RR) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi capitals) के बीच आईपीएल 2022 (IPL 2022) का मैच शुक्रवार को नो-बॉल (No ball) को लेकर विवादों से घिरा रहा, जिसे अंपायरों ने कानूनी रूप से दिया था, लेकिन राष्ट्रीय राजधानी की टीम द्वारा विवाद खड़ा किया गया. टेलीविजन की तस्वीरों में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi capitals) के कप्तान ने पॉवेल और यादव को मैदान से बाहर आने का इशारा किया. हालांकि कैपिटल्स के सहायक कोच शेन वॉटसन और कुछ अन्य खिलाड़ियों ने पंत को शांत किया और बल्लेबाज मैदान के अंदर रहे, यह सुनिश्चित करने के साथ बेहतर समझ बनी.
नो बॉल को लेकर मचा बवाल
20 ओवर में 223 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स को छह गेंदों में 36 रनों की जरूरत थी और दो विकेट हाथ में थे. उनके वेस्टइंडीज के हिट-मैन रोवमैन पॉवेल ने पहली तीन गेंदें पर छक्का लगाया, लेकिन इसके बाद नॉन-स्ट्राइकर के अंत में उनके साथी ने महसूस किया था. यह गेंद कमर से ऊपर है, जो नो बॉल थी, लेकिन ऑन फील्ड अंपायर नितिन मेनन ने नो बॉल नहीं दिया, एक ऐसा निर्णय जिसके विरोध में पूरी दिल्ली की टीम आ गई. पंत ने दिल्ली कैपिटल्स के कोच प्रवीण आमरे को अंपायरों के साथ बातचीत करने के लिए मैदान में जाने और उन्हें थर्ड अंपायर को रेफर करने को कहा, जो ऐसे फैसलों की समीक्षा थर्ड अंपायर द्वारा करने की अनुमति नहीं देते हैं.
कुछ ने की प्रशंसा तो कुछ ने बताया शर्मनाक
ऑन-फील्ड अंपायर नियमों की अपनी व्याख्या में दृढ़ थे और इसे नो-बॉल के रूप में नहीं दिया. मैच आगे बढ़ गया और पॉवेल कोई और छक्का नहीं लगा सके और दिल्ली कैपिटल्स 15 रन से हार गई. इसे लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने अलग-अलग प्रतिक्रिया व्यक्त दी. कई यूजर्स ने पंत को लेकर अपने खिलाड़ियों के लिए खड़े होने पर प्रशंसा की, तो अन्य ने उनके खिलाफ बीसीसीआई (BCCI) से कार्रवाई की मांग की. एक प्रशंसक ने ट्वीट किया, दिल्ली और राजस्थान के मैच में आज जो हुआ वह शर्मनाक था. ऋषभ पंत को उनके व्यवहार के लिए फटकार लगाई जानी चाहिए. ऐसा नहीं है कि वे 1 रन से हार गए और यह फाइनल था. फिर भी यह अस्वीकार्य है.
यूजर्स ने तीसरे अंपायर के पास भेजने की कही बात
माजिद जा ने ट्वीट किया, जो कुछ भी हुआ वह अच्छी बात नहीं थी. हालांकि अंपायरिंग सबसे खराब थी. इन्हें तीसरे अंपायर के पास भेजा जाना चाहिए और बॉल ट्रैकिंग से पुष्टि की जानी चाहिए थी. बाद में, शेन वॉटसन ने कहा, दिल्ली कैपिटल्स ने अंत में जो किया वह सही नहीं था. हमें अंपायरों के फैसले को स्वीकार करना होगा कि यह सही है या नहीं. अगर कोई मैदान के बाहर जाता है, तो यह अच्छा नहीं है.